पंकज सोनी, भिवानी:
हिंदुस्तान जनकल्याण आग्रेनाइजेशन राष्ट्र समर्पित संगठन ने अपनी कार्यकारिणी का विस्तार को लेकर गांव हालुवास स्थित संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कौशिक हलुवासिया के निवास स्थान पर एक बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक संगठन के सभी संरक्षकों की अनुशंसा व दिशा निर्देशों को मध्य नजर रखते हुए रखी गई व संगठन के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों से विचार विमर्श करके प्रदेशाध्यक्ष राकेश गौड़ व संरक्षण मण्डल की अनुशंसा पर संदीप कौशिक के समाज के प्रति समर्पण भाव को देखते हुए उन्हें हरियाणा प्रदेश महासचिव मनोनित किया। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कौशिक हलुवासिया ने संदीप कौशिक को बधाई दी तथा आॅग्रेनाईजेशन की समाज के प्रति भूमिका व उनके द्वारा चलाए जा रहे जनहित के कार्यों से अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि इस आग्रेनाइजेशन का गठन जरूरतमंद की मदद करना व बेजुबान प्राणियों की मदद के लिए किया गया है। संदीप कौशिक ने अपनी नियुक्ति पर आग्रेनाइजेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कौशिक हलुवासिया व अन्य पदाधिकारियों का आभार जताते हुए कहा कि किसी भी संगठन की नींव तभी मजबूत होती है जब उसके सभी पदाधिकारी व सदस्यगण एक जुट होकर ईमानदारी से अपना कार्य करें व संगठन के प्रचार-र्प्रसार एवं विस्तार के लिए हर संभव प्रयास करें तथा संगठन द्वारा बनाए गए संविधान के अनुरूप कार्य करें। उन्होंने कहा कि उन्हें जो जिम्मेवारी सौंपी है उसे वे पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ पूरा करेंगे तथा अधिक से अधिक युवाओं को आग्रेनाइजेशन के साथ जोड़ कर समाज में फैली कुरूतियों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा तथा लोगों को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, युवाओं को उच्च शिक्षा व नशे के प्रति जागरूक करने के लिए अभियान चलाएंगे।

जरनल विकास जोशी, पूर्व आईजी रणवीर शर्मा, कर्नल एमएल शर्मा, मेजर डा. आनंद सावडिय़ा, पंडित मुनीराज शर्मा करनाल, संपादक श्रीभगवान वशिष्ठ , पूर्व आईएएस धर्मबीर शर्मा छतीसगढ़, सेवानिवृत वरिष्ठ एक्ससाईज अधिकारी रामकुमार शर्मा, सेवानिवृत पीआरओ डीएस नागर, आग्रेनाइजेशनके राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डा. नवीन शर्मा, संरक्षक सरपंच सतबीर शर्मा आसलवास दुबिया, आॅग्रेनाईजेशन के राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष रवि पहलवान, प्रदेशाध्यक्ष राकेश गौड़ ने भी संदीप कौशिक को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रदेशाध्यक्ष राकेश गौड़ ने संगठन की नीतियों पर विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि यह एक गैर राजनैतिक संगठन है जो हर सामाजिक कार्यों को अपने खर्चे से पूरा कर रहा है। उन्होंने बताया कि संगठन को मजबूत बनाने के लिए शीघ्र ही प्रदेश के सभी जिलों की कार्यकारिणी की घोषणा कर दी जाएगी और उन्हें जिम्मेवारियां सौंपी जाएंगी।आग्रेनाइजेशन के कोषाध्यक्ष डा. नवीन शर्मा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि बेरोजगार युवाओं का बायोडाटा एकत्रित कर उन्हें रोजगार उपलब्ध करवाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। बैठक में प्रदुमन कौशिक व रोहित कौशिक हालुवास, शशि गौतम जाटू लुहारी, राजकीय महाविद्यालय भिवानी के छात्र नेता यमन कौशिक जाटू लुहारी, छात्र नेता सुधांशु शर्मा, ओलंपिया मेडलिस्ट विरेन्द्र शर्मा, अंकित, नवीन, राहुल, हरिश, राजु, साहिल, विशाल व सतबीर नवाराजगढ़, भवानी प्रताप, राहुल वर्मा ऐथलेटिक्स, अमित व हिमांशु भिवानी, नवीन बॉक्सर दादरी, अरूण यादव, प्रवीन शर्मा गुजरानी, विजय वर्मा, भगत शर्मा भिवानी, रवि, पंकज, सीतल कौशिक, पवन शर्मा हालुवास, राजा शर्मा, मोंटी शर्मा भिवानी समेत सैकड़ों युवा उपस्थित रहे।