भिवानी : हिमांशु शर्मा बने आल इंडिया टेनिस चैंपियन

0
517
Himanshu Sharma performance
Himanshu Sharma performance

पंकज सोनी, भिवानी :

यहां बिट्स इंटरनेशनल स्कूल परिसर स्थित एक्सटीम टेनिस अकेडमी के होनहार खिलाड़ी हिमांशु शर्मा ने अंडर-18 वर्ग में आल इंडिया टेनिस चैंपियनशिप का खिताब जीतकर न केवल अपनी अकेडमी बल्कि पूरे भिवानी शहर का नाम रोशन किया है। हिमांशु शर्मा के कोच शैलेंद्र मान ने बताया कि यह प्रतियोगिता हरियाणा केस सोनीपत में 26 जुलाई से आरंभ हुई थी। जिसमें देश के विभिन्न प्रांतों के खिलाडिय़ों ने भाग लिया। इस पूरी प्रतियोगिता में हिमांशु शर्मा का प्रदर्शन बहुत ही सराहनीय रहा। टूनार्मेंट के निर्णायक मैच मेंहिमांशु शर्मा की टक्कर आदित्य राठी के साथ हुई, जिसमें एक बहुत ही रोच व कड़ा मुकाबला हुआ। हिमांशु ने इसको 7-6 से जीतकर चैंपियनशिप का खिताब जीता। भिवानी पहुंचने पर कोच शैलेंद्र मान व अन्य गणमान्य लोगों ने उसका स्वागत किया तथा उम्मीद जाहिर की भविष्य में आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं में हिमांशु शर्मा का यह प्रदर्शन जारी रहेगा।