भिवानी : हेमंत सैनी कल्चर थिएटर एंड वेलफेयर सोसायटी ने लगाई कार्यशाला

0
673
Hemant Saini Culture Theater And Welfare Society
Hemant Saini Culture Theater And Welfare Society

पंकज सोनी, भिवानी :
हेमंत सैनी कल्चर थिएटर एंड वेलफेयर सोसायटी द्वारा लगाई गई तीन दिवसीय नृत्य कार्यशाला। जिसमें मुख्यअतिथि के रूप में नेहरू युवा केंद्र भिवानी जिला युवा अधिकारी रमेश, कुमार सोनी, समाजसेवी मास्टर सतबीर रतेरा एवं बतौर वशिष्ठ अतिथि लेखा एवं कार्यक्रम सहायक कमल कुमार यादव, पत्रकार सोमबीर शर्मा, पत्रकार रवि जांगड़ा एवं सीबीएलयू के प्रोफेसर डा. धीरेंद्र मिश्रा आदि ने कार्यक्रम में पधार कर इसकी शोभा बढ़ाई एवं कलाकारों का मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आस्था स्कूल के प्राचार्य सुमन शर्मा ने की। इस तीन दिवसीय नृत्य कार्यशाला में प्रशिक्षण देने हेतु रोहतक से पहुंचे वरिष्ठ कलाकार नरेश कुंडू, कामिल, सलीम हरियाणवी, प्रदीप बहमनी, मनोज सांगवान आदि पहुंचे। हेमंत सैनी कल्चर थिएटर एंड वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष हेमंत सैनी  ने बताया कि भिवानी में तीन दिवसीय नृत्य कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें निशुल्क नृत्य के गुर सिखाए जाएंगे जिससे कि हरियाणा कल्चर को बढ़ावा दिया जा सके क्योंकि आज के समय में लोग धीरे-धीरे अपनी सांस्कृतिक धरोहर जैसेकि पारंपरिक  नृत्य को भूलते जा रहा है जिसके कारण हरियाणा की पारंपरिक नृत्य कला धीरे लुप्त होती जा रहा है और इस कार्यक्रम का दूसरा हेतु यह भी है करोना काल के दौरान घर की चार दीवारों में रहने के कारण बच्चों में अकेलेपन के कारण जो मायूसी आई है उसको दूर भी करना है।

सीबीएलयू से सुपरवाइजर ज्ञानेंद्र राज ने बताया कि आज कल के कलाकार जल्दी कामयाबी पाने के चक्कर मे अपनी मूल संस्कृति से दूर होते जा रहे हैं जिसके लिए कलाकारों को योग का भी सहारा लेकर अपने जीवन को बहुआयामी एवं सुख में बनाया जा सके और उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इस प्रकार के कार्यशालो को समय समय पर लगाई जानी चाहिए जिससे  की हम अपनी आने वाली पीढ़ी को अपनी सांस्कृतिक धरोहर जैसेकि पारंपरिक नृत्य, गान आदि के गुर  दे सके जिससे कि हम लोक गीत, नाच आदि को न भूले व अगली पीढ़ी तक पहुंच सके इसी प्रकार हमारे सभ्यचार शिष्टाचार बना रहे और बढ़ता रहे और इस का प्रचार-प्रसार होता रहे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भारत स्काउट गाइड से मास्टर जी पवन कुमार ने अपने पूरे दल के साथ शिरकत की और साथ मे सीबीएलयू के छात्रों के साथ छात्र संघ प्रधान नेता राहुल वर्मा, चंद्रवीर, योगेश,आशु, स्टैंड विद नेचर संस्था के सदस्य विद्या देवी विवेक राज शर्मा, सोमबीर गोरा, विष्णु बौदिया एवं कार्यक्रम सुचारू रूप चले उसके लिए हेमंत सैनी कल्चर थिएटर एंड वेलफेयर सोसाइटी के सदस्य रचना, पूजा, श्रुति, आंचल रौनक राज, अक्षय, विपिन प्रदीप रावत, संगीता, कीर्ति, शिवम, मेघा, ममता, अजय,  सुरेंद्र, प्रियंका, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेविका सुमन रानी, पूजा जारीवाल, सुमन, महादेव, राजीव नेगी, आनंद, मोहन, कोमल, ज्योति, शिवम, स्वाति, स्वाति वर्मा आदि ने उपस्थित रह कर सहयोग किया एवम कार्यक्रम को सफल बनाया।