भिवानी : हेमंत सैनी कल्चर थिएटर एंड वेलफेयर सोसायटी ने चलाया सफाई अभियान

0
597
cleanliness drive on road
cleanliness drive on road

पंकज सोनी, भिवानी :

नेहरू युवा केंद्र युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के जिला युवा अधिकारी रमेश सोनी व लेखा एवं कार्यक्रम सहायक कमल यादव के मार्गदर्शन में हेमंत सैनी कल्चर थिएटर एंड वेलफेयर सोसायटी के कलाकार सदस्यों द्वारा कोर्ट के पास वाले रोड पर सफाई अभियान चलाया गया। जिसमें मुख्यरुप से कलाकार हेमंत सैनी, श्रुति, आंचल, अक्षय, विपिन, रौनक राज, नवीन कुमार कलाकारों ने मिलकर अपना अपना योगदान दिया। जिला युवा अधिकारी रमेश सोनी का कहना है कि करोना काल को देखते हुए सफाई अभियान का चलते रहना अत्यंत जरूरी है और यह हमारा शहर के प्रति सामाजिक दायित्व भी बनता है। उन्होंने कहा कि साफ-सफाई रहने से वातावरण शुद्ध रहता और मच्छर-मक्खी भी पैदा नहीं होते जिसके कारण बीमारियां कम फैलती हैं।