पंकज सोनी, भिवानी:
पूर्व मंत्री संत हृदय स्व. बाबू राम भजन अग्रवाल की प्रेरणा से श्री राम प्रसाद रामेश्वर दास धर्मार्थ ट्रस्ट द्वारा स्थान नेहरू पार्क में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य जांच शिविर का शुभारंभ ट्रस्ट के प्रधान नंदकिशोर अग्रवाल व सचिव पुरुषोत्तम अग्रवाल ने किया। शिविर में 140 लोगों की नि:शुल्क बी.पी., शुगर, आक्सीजन लेवल व बुखार की जांच की गई। प्रधान नंदकिशोर अग्रवाल ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा हर रविवार को प्रात: 6 से 8 बजे तक शहर के विभिन्न पार्कों व सार्वजनिक क्षेत्रों में इस कैंप का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ट्रस्ट का गठन बाबु राम भजन अग्रवाल ने जनता की सेवा करने के लिए किया गया है। वे बाबु के पदचिन्हों पर चलते हुए उनके कार्य को आगे बढ़ा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि भीषण गर्मी में शहर के लोगों को पीने के पानी की समस्या का सामना न करना पड़े इसके लिए ट्रस्ट के पांच टैंकर नि:शुल्क जल सेवा उपलब्ध करवा रहे हैं तथा पूरे शहर में ठंडे पानी की 15 प्याऊ बनाई हुई हैं। इस कड़ी में लोगों को शारीरिक रूप से स्वस्थ रखने के लिए श्रीराम कुंज सत्संग धाम में हर रोज प्रात 5 से 6 बजे तक योग शिक्षकों द्वारा नि:शुल्क योगाभ्यास करवाया जाता है तथा रामकुंज सत्संग धाम भिवानी में प्रत्येक शनिवार शाम 7 से 9 तक सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जाता है।