पंकज सोनी, भिवानी :
बहाली की मांग को लेकर जारी बर्खास्त पीटीआई का धरना वीरवार को 430वें दिन भी जारी रहा। इस दौरान धरनारत्त पीटीआई ने कहा कि बहाली की मांग को लेकर उनका धरना पिछले सवा वर्ष से जारी है। इस दौरान प्रदेश सरकार ने उनके साथ सिर्फ आंख-मिचौली का खेल खेलकर उनकी मांगों को अनदेखा किया हैं। वीरवार को धरने का संचालन अनिल तंवर ने किया। इस मौके पर हरियाणा प्राईमरी टीचर एसोसिएशन के राज्य वरिष्ठ उपप्रधान जंगबीर कासनिया ने कहा कि प्रदेश सरकार ने अपने झूठे-प्रचार-प्रसार पर अथाह पैसा बर्बाद किया है, लेकिन स्कूली स्तर के खिलाडियों को तैयार करने वाले पीटीआई की तरफ बेरूखी का रवैया अपनाते हुए उन्हे स्कूल से बाहर का रास्ता दिखा दिया, जो कि सरासर अन्याय है। उन्होंने कहा कि पिछले 430 दिनों से धरने पर बैठे बर्खास्त पीटीआई आर्थिक तंगी के चलते मानसिक रूप से प्रताड़ित हो रहे हैं, लेकिन अब भी प्रदेश सरकार चुप्पी साधे हुए है। उन्होंने कहा कि बिना किसी गलती के 1983 पीटीआई को नौकरी से हटाकर प्रदेश सरकार ने उनके परिवारों भूखा मारने का काम किया है। उन्होंने कहा कि बर्खास्त पीटीआई के इतने लंबे संघर्ष के बाद अब भी प्रदेश बर्खास्त पीटीआई के साथ आंख मिचौली का खेल खेलकर उन्हे बरगलाने का काम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि वे अपनी बहाली को लेकर मुख्यमंत्री खून से पत्र लिखने के अलावा प्रदेश के हर, मंत्री, विधायक, सांसद का दरदवाजा खटखटा चुके है, लेकिन उनके हाथ सिर्फ निराशा ही लगी हैं। उन्होंने प्रदेश सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द ही उनकी बहाली की तरफ प्रदेश सरकार कोई कदम नहीं उठाती है तो वे प्रदेश स्तर पर सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन छेड़ने को मजबूर होंगे। वीरवार को क्रमिक अनशन सतीश यादव, सुरेंद्र सिंह, दिलबाग जांगड़ा, मदनलाल सरोहा रहे। इस अवसर पर रामचंद्र पुनिया पीटीआई, जिला महासचिव विनोद पिंकू, जरनैल सिंह पीटीआई, विनोद सांगा, बलजीत तालु, अशोक कटारिया,ख्राजेश कितलाना, उदयभान लोहिया, सुरेंद्र सिंह घुसकानी, राजपाल यादव, मुकेश कुमार, कृष्ण यादव सहित अनेक पीटीआई उपस्थित रहे।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.