भिवानी: पुलिस के अभद्र व्यवहार के खिलाफ गोसेवकों का धरना

0
307
misbehavior with cows
misbehavior with cows

आज समाज डिजिटल, भिवानी:

घायल बेजुबान जानवर का इलाज करवाने की बात पुलिस कर्मचारियों व सेवकों के बीच हुआ विवाद तूल पकड़ता जा रहा है। घायल जानवर की इलाज करवाने की बात पर पुलिस के साथ हुई कहासुनी के बाद गौसेवकों ने जहां पिछले तीन दिनों से धरने पर बैठे है तो वही पुलिस कर्मचारियों द्वारा धरने पर बैठे गौसेवकों को प्रताड़ित कर उनके साथ अभद्र व्यवहार किया जा रहा है, जिसके बाद गौसेवकों का प्रतिनिधिमंडल वीरवार को उपायुक्त से मिला तथा न्याय की गुहार लगाई हैं। स्थानीय लघु सचिवालय के बाहर गौसेवकों का धरना वीरवार को तीसरे दिन भी जारी रहा। इस दौरान वीरवार को गौसेवकों के धरने पर एसआई दिलबाग सिंह पहुंचे तथा उनके साथ अभद्र व्यवहार किया तथा धरनास्थल को बदलने की बात कही। जिसके बाद एसआई के अभद्र व्यवहार के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर गौसेवक उपायुक्त कार्यालय पहुंचे तथा उनसे न्याय की गुहार लगाई। बता दे कि 24 जुलाई को एक गाड़ी में दो गाय बिना वैद्य दस्तावेज के हनुमानगढ़ से कलानौर क्षेत्र में ले जाई जा रही थी, जब गाड़ी को लेकर गौ सेवक बीटीएम चौकी में पहुंचे तो चौकी इंचार्ज रोहताश कुमार और एएसआई सुशील कुमार ने गाड़ी चालक से गाय से संबंधित वैद्य दस्तावेजों के बारे में तो पूछताछ की बजाए गौसेवकों से ही अभद्र भाषा का प्रयोग किया।

उसके बाद दिन में वैद्य दस्तावेज के बिना ही गाय से भरी गाड़ी को छोड़ दिया गया। इसी प्रकार 25 जुलाई को ब्रह्मा कॉलोनी में एक व्यक्ति द्वारा कुत्ते को मारकर अधमरा कर, जब स्थानीय लोगों ने 112 नंबर पर पुलिस को बुलाया तो हवलदार संजय मौके पर पहुंचे तथा वहां मौजूद लोगों ने पहले उनको कुत्ते का इलाज कराने के लिए बोला तो हवलदार संजय ने दो टूक जवाब देते हुए कहा कि यह हमारा काम नहीं है। इसीलिए अब गौरक्षा दल के सदस्य बीटीएम चौकी इंचार्ज एसआई रोहताश कुमार, एसआई सुशील कुमार और हवलदार संजय द्वारा अपने कर्तव्य के प्रति प्रति लापरवाही और बेजुबान जीवों के प्रति संवेदनहीनता दिखाने के विरोध में उन परकार्रवाई की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गए है। वीरवार को धरने को संबोधित करते हुए गौरक्षा प्रधान संजय परमार, सत्यभान चौहान राष्ट्रीय मुख्य सचिव भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति, बजरंग दल से वरूण गौड जिला महामंत्री विश्व हिंदु परिषद, सुरेश सैनी प्रदेश प्रवक्ता लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी ने कहा कि पुलिस लोगों की सुरक्षा के लिए होती है, न कि लोगों से अभद्र व्यवहार करने के लिए। उन्होंने कहा कि घायल बेजुबान जानवरों की सुरक्षा करना इंसानियत की निशानी है, लेकिन पुलिस कर्मचारियों ने ऐसा न करके लोगों से अभद्र व्यवहार किया, जो कि कही भी इंसानियत को नहीं दशार्ता। उन्होंने कहा कि बीटीएम चौकी इंचार्ज एसआई रोहताश कुमार, एसआई सुशील कुमार और हवलदार संजय की बर्खास्तगी की मांग को लेकर धरने पर बैठे है तथा यदि उनकी मांग जल्द नहीं मानी गई तो वे अपना आंदोलन तेज करने को मजबूर होंगे। इस अवसर पर शुभम मदान, अनिल, आकाश, धीरज, मोनू राणा, दिग्विजय परमार, दिनेश, मनदीप, कुकी परमार, बंसी पालुवास, चीनू सहित अनेक लोग मौजूद रहे।