भिवानी : कुत्तों का एंटी रेबीज टीकाकरण कराएं : कुलदीप

0
357
पंकज सोनी, भिवानी :
एनिमल सिंपैथी आगेर्नाइजेशन द्वारा चलाए जा रहे मिशन रेबीज फ्री इंडिया कार्यक्रम के तहत भिवानी शहर की सभी आटो रिक्शा पर एंटी रेबीज टीकाकरण मुफ्त में करवाने का प्रचार संस्था के सदस्यों द्वारा किया गया। संस्था के उपप्रधान एडवोकेट कुलदीप शर्मा ने कहा कि आमजन को रेबीज के प्रति एनिमल सिंपैथी आगेर्नाइजेशन पिछले 10 वर्षों से जागरूक कर रहा है। इसके कारण आज भिवानी शहर व भिवानी शहर के आसपास के नजदीकी गांव में रेबीज ऐसी समस्या बहुत कम दिखाई देती है। कुत्तों व बिल्लियों को एंटी रेबीज टीकाकरण ही रेबीज बीमारी का एकमात्र इलाज है। हम सभी आमजन से अनुरोध करते हैं कि एनिमल सिंपैथी आर्गनाइजेशन द्वारा चलाए जा रहे मिशन रेबीज फ्री इंडिया कार्यक्रम के तहत ज्यादा से ज्यादा अपने घर के पास रहने वाले कुत्तों को मुफ्त में एंटी रेबीज टीकाकरण कराएं। इस मौके पर उपस्थित मुख्य समाजसेवी योगेश ढिकाव, मोंटी देवसर, साधु राम , सोनू देवसर, एडवोकेट प्रदीप वशिष्ठ, एडवोकेट विजय जोशी मौजूद रहे।