पंकज सोनी, भिवानी :
लघु सचिवालय के बाहर गौ रक्षा दल, बजरंग दल के गौ सेवक अपनी मांगों को पूरी करवाने के लिए अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गए। बीटीएम चौकी इंचार्ज रोहताश कुमार व सुशील कुमार एवं हवलदार संजय को तुरंत प्रभाव से बर्खास्त किया जाए। गौ रक्षा दल के प्रधान संजय परमार ने बताया कि 24.07.21 को एक गाड़ी में दो गाय परिवहन के लिए बने हुए कानून के तहत बिना वैध दस्तावेज के हनुमानगढ़ से कलानौर के एरिया में ले जाई जा रही थी। जब गाड़ी को लेकर गौ रक्षा दल भिवानी के गौ सेवक चौकी में पहुंचे तो चौकी इंचार्ज रोहताश कुमार और सुशील कुमार ने गाड़ी चालक से गाय से संबंधित वैध दस्तावेजों के बारे में तो पूछताछ की नहीं उल्टा गौ सेवकों को ही गाली गलौच और मारने पीटने पर उतारू हो गए। जब विरोध किया तो सुशील कुमार ने गाड़ी चालक से कहा कि तुम दर्खावस्त लिखकर दे दो कि इन्होंने पैसे मांगे हैं इनको हम अंदर कर देंगे। उसके बाद दिन में गाय को परिवहन करने से संबंधित वैध दस्तावेज के बिना ही गाय से भरी गाड़ी को छोड़ भी दिया गया।

परमार ने बताया कि  25.07.21 को ब्रह्मा कालोनी में एक व्यक्ति द्वारा कुत्ते को लट्ठ मार कर अधमरा कर दिया गया स्थानीय लोगों ने 112 नंबर पर पुलिस को बुलाया तो हवलदार संजय मौके पर आया और वहां मौजूद लोगों ने पहले उनको कुत्ते का इलाज करने से कराने के लिए बोला तो हवलदार संजय बोला यह हमारा काम नहीं है। जब बीटीएम चौकी इंचार्ज रोहताश कुमार को कहा तो उन्होंने भी ऐसे ही जवाब दिया। बीटीएम चौकी इंचार्ज रोहताश कुमार व सुशील कुमार और हवलदार संजय द्वारा अपने कर्तव्य के प्रति प्रति लापरवाही और बेजुबान जीवो के प्रति संवेदनहीनता दिखाने के विरोध में अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गए है। जिसमे सुल्तान, कोकि परमार, कमल, ललित, दिग्विजय, बलदेव, रोनित, नवीन, फौजी, विकास, देबू चौहान, विवेक, देवी, मनीष, भोला, गौरव, मोनू राणा, बंसी , सुभम, अनिल,  अक्षय, पालु आदि सैकड़ो गौ सेवक धरना पर बैठे है।