पंकज सोनी, भिवानी :
बस पास, दो प्रतिशत आरक्षण व सम्मान पेंशन आदि विषयों पर चर्चा के लिए मुख्यमंत्री से मुलाकात करने को लेकर स्थानीय रोहतक गेट स्थित राजपूत धर्मशाला में स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी कल्याण संगठन की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेन्द्र पाल यादव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुरेश किराड़ ने शिकरत की तथा अध्यक्षता संगठन जिला अध्यक्ष बलराज सिवाड़ा ने की। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेन्द्र पाल यादव ने कहा कि तीनों मांगों को लेकर अनेक बार प्रदेश व केन्द्र सरकार से पत्र लिखा जा चुका है लेकिन अभी तक प्रदेश व केन्द्र सरकार ने उनकी मांगों की तरफ अभी तक कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। उन्होंने बताया कि इन तीनों मांगों को लेकर ही मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे। इस अवसर पर सुभाष बामला, सतबीर भैणी ठाकरान, एडवोकेट शिवकुमार बेडवाल, बिजेन्द्र कोंट, धर्मपाल बामला, जसबीर फौजी, राज मित्ताथल, जयबीर, रामअवतार गुप्ता, रामपाल यादव समेत अनेक सदस्य उपस्थित रहे।