पंकज सोनी, भिवानी:
छात्र हितों को देखते हुए इनसो हमेशा से ही संघर्षरत्त रही है, जिसके चलते इनसो छात्रों का प्रदेश का सबसे बड़ा छात्र संगठन है और लागतार इनसो का परिवार बड़ा होता जा रहा है। इसी के तहत जेजेपी के प्रदेश प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला के नेतृत्व में तथा इनसो जिला अध्यक्ष सेठी धनाना के प्रयासों से बजरंग दल के पूर्व विद्यार्थी जिला प्रमुख नितिन सैन व रविंद्र ने अपने साथियों सहित इनसो को ज्वाईंन किया। इस मौके पर इनसो जिला अध्यक्ष सेठी धनाना ने कहा कि छात्र हित के लिए इनसो हमेशा से ही संघर्षरत्त रही है, जिसका असर देखने को मिल रहा है इनसो का परिवार दिन-प्रतिदिन बड़ा होता जा रहा है। उन्होंने कहा कि दिग्विजय चौटाला के नेतृत्व में इनसो द्वारा बहुत ही सराहनीय कार्य किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि नितिन सैन व रविंद्र के पार्टी में आने के बाद इनसो संगठन ओर मजबूत हुआ है। वही नितिन सैन व रविंद्र ने कहा कि उन्होंने इनसो की नीतियों व कार्यप्रणाली को देखते हुए इनसो पार्टी को ज्वाईन किया है। उन्होंने कहा कि अब वे भी इनसो में रहते हुए छात्र हित के लिए लड़ाई लड़ेंगे तथा छात्रों को उनका हक दिलवाएंगे। इस मौके पर दोनों नवनियुक्त पदाधिकारियों ने जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला से आशीर्वाद प्राप्त किया।