भिवानी: किसानों ने उपायुक्त के माध्यम से राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

0
316

पकंज सोनी, भिवानी:
संयुक्त किसान मोर्चा के आहवान पर भारतीय किसान संर्घष समिति हरियाणा के सदस्यों ने सरकार व प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया और उपायुक्त के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपते हुए करनाल के एसडीएम आयुष सिन्हा को तुरंत बर्खास्त करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपते हुए समिति कि जिला प्रधान राजबाला, मुख्य सलाहकार अजीत धनाना, जिवनी देवी, छोटो देवी, मूर्ति देवी व पारस दीप धनाना आदि ने बताया कि किसान आंदोलन के तहत 28 अगस्त शनिवार को करनाल जिले के बसताडा टोल प्लाजा पर किसान एकत्रित होकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान बतौर डयूटी मजिस्ट्रेट करनाल के एसडीएम आयुष सिन्हा ने पुलिस फोर्स को आदेश दिए कि इन किसानों के आगे बढने पर लाठी मारो और इनके सिर फोड दो, सिर से खून निकलना चाहिए।

एसडीएम के इन आदेशों का वीडियो भी वायरल हुआ है। उन्होंने कहा कि इससे स्पष्ट संकेत है कि अधिकारियों को इस प्रकार के आदेश सरकार ही दे रही है जो गैर संवैधानिक व हिंसा भड़काने के उदेश्य से किया जा रहा है। एसडीएम के आदेश के बाद किसानों पर भयंकर लाठी चार्ज किया गया और दर्जनों किसानों को गंभीर चौटे आई। इस घटना से प्रदेश के किसानों व मजदूरों में भारी रोष है। उन्होंने राज्यपाल से मांग करते हुए कहा कि एसडीएम आयुष सिंहा को तुरंत प्रभाव से बर्खास्त किया जाए तथा लाठी चार्ज मामले की गहनता से जांच करते हुए दोषी अधिकारियों व कर्मचारियों के खिला कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि अगर इस संदर्भ में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो वे आंदोलन करने पर मजबूर होंगे।