पंकज सोनी,भिवानी:
गांव प्रेमनगर में अपनी मेडिकल कॉलेज निर्माण एवं चौ.बंसीलाल विश्वविद्यालय में नौकरियों एवं शैक्षणिक सीटों में आरक्षण के लिए चल रहे धरने पर आमजन ने यह ऐलान किया कि जब तक हमारी मांगे नहीं मानी जाती तथा किसान आंदोलन के समर्थन में तब तक गांव प्रेमनगर में वर्तमान सत्ता रूढ़ पार्टी बीजेपी व जेजेपी का किसी भी प्रकार के सरकारी एवं सार्वजनिक कार्यक्रमों का विरोध किया जाएगा। बीजेपी एवं जेजेपी संबंधित किसी प्रकार के संगठन का प्रोग्राम गांव में नहीं होने दिया जायेगा। देश में चल रहे किसान आंदोलन तीन कृषि बिलों का विरोध कर रहा है तथा एमएसपी की कानूनी मांग कर रहा है। देश के किसान आंदोलन की इन मांगों का पुर जोर समर्थन करता है। संयुक्त किसान मोर्चा का हर आदेश गांव में लागू करता है। धरना कमेटी के सदस्यों ने बताया कि 15 अगस्त को शहर में सर्वजातिय जाटू खाफ 84 के द्वारा किसान आंदोलन के समर्थन में निकाली जाने वाली किसान तिरंगा यात्रा में पूरा गांव साथ रहेगा। धरने में कैप्टन कलम सिंह, सुरेश फौजी, राजेन्द्र दूहन, संजय नंबरदार, अनुप मल्हान, राजेश फौगाट, राजेश बूरा, बिन्द्र, सुखबीर उर्फ कोकी, चरणा, दीपू, माधू, मोनू बादशाह, अंकित बूरा, सोमबीर सेठ, मोन्टी उर्फ योगेन्द्रा, संदीप, प्रवीण बूरा, राजकुमार दहिया, निटू वाल्मीकि, गोलू वाल्मीकि, हरभज, जयबीर, जयबीर ढाण्डा, अशोक प्रधान, नरेन्द्र फौगाट, कुलदीप फौगाट, राजकुमार दूहन, अशोक, सुमित, राजेश आदि ने सर्व सम्मति से फैसला लिया है कि बीजेपी व जेजेपी का किसी भी प्रकार के सरकारी एवं सार्वजनिक कार्यक्रमों का विरोध किया जाएगा।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.