भिवानी : जब से भाजपा सत्ता में आई देश व प्रदेश का विकास नहीं सिर्फ हुआ विनाश : कमल प्रधान

0
366
PTI dismissed sitting on dharna for 411 days
PTI dismissed sitting on dharna for 411 days

आज समाज डिजिटल, भिवानी :

अपनी बहाली की मांग को लेकर पिछले 411 दिनों से धरने पर बैठे बर्खास्त पीटीआई को हर रोज विभिन्न संगठनों का समर्थन मिल रहा है, लेकिन प्रदेश सरकार बर्खास्त पीटीआई की मांगों को लगातार अनसुना किए जा रही है, यह प्रदेश सरकार की तानाशाही व हठधर्मिता को दशार्ता हैं। यह बात स्थानीय लघु सचिवालय के समक्ष पिछले 411 दिनों से धरने पर बैठे बर्खास्त पीटीआई के धरने को संबोधित करते हुए कमल प्रधान ने कही। शनिवार को पीटीआई के धरने को युवा कल्याण संगठन के संरक्षक कमल सिंह प्रधान व आम आदमी पार्टी के नेता भी समर्थन देने पहुंचे थे। धरने की अध्यक्षता अनिल तंवर ने की। इस मौके पर धरने को संबोधित करते हुए कमल प्रधान ने कहा कि प्रदेश के स्कूलों में खेल व खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने वाले पीटीआई सरकार की बेरूखी के कारण आज सडकों पर बैठने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि इन पीटीआई के तैयार किए हुए खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में देश का नाम रोशन कर रहे हैं तथा उन्हे टेंनिंग देने वाले गुरूजी अपनी रोजी की लड़ाई लड़ रहे है, जो कि प्रदेश सरकार ने छीन ली।

कमल प्रधान ने कहा कि सत्ता में आने से पहले भाजपा ने जनता को बड़े-बड़े सपने दिखाकर बरगलाने का काम तो कर लिया लेकिन जब से भाजपा ने सत्ता संभाली है, तभी से प्रदेश व देश में विकास के नाम पर सिर्फ विनाश हुआ हैं। उन्होंने कहा कि अपने रोजगार की मांग को लेकर पिछले सवा वर्ष से धरने पर बैठे बर्खास्त पीटीआई को विभिन्न संगठनों का समर्थन मिल रहा है, लेकिन प्रदेश सरकार  उनकी मांगों को अनसुना कर हठधर्मिता दिखा रही है। उन्होंने प्रदेश सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि चार अगस्त को हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान प्रदेश सरकार ने बर्खास्त पीटीआई की पैरवी कर उनकी बहाली का रास्ता साफ नहीं किया तो उनका संगठन भी बर्खास्त पीटीआई के साथ मिलकर प्रदेश भर में बड़ा आंदोलन छेड़ेगा। शनिवार को क्रमिक अनशन पर विनोद सांगा, दिलबाग जांगड़ा, बलजीत तालु, राजेश कुमार रहे। इस अवसर पर राज्य संयोजक राजेश ढ़ांड़ा, जिला प्रधान सोमदत्त शर्मा, जिला महासचिव विनोद पिंकू, आम आदमी पार्टी जिला प्रधान दलजीत तालु, बिजेंद्र, हरीश अत्री, कृष्ण कुमार, सिकंदर बल्हारा, जयभगवान तालुु, विकास घुसकानी, राजा चांग, जरनैल सिंह पीटीआई, सुभाष यादव, राजेश सभ्रवाल, बिजेंद्र सिंह परिहार, सुनील गोलपुरिया, अनिल शेषमा, कृष्ण कुमार, विरेंद्र मान, राजपाल यादव, सुरेंद्र सिंह, मदनलाल सरोहा, सुरेंद्र घुसकानी, उदयभान, अनिल तंवर, विनोद वैद सहित अनेक लोग मौजूद रहे।