भिवानी: हविअ संघ खण्ड भिवानी का चुनाव हुआ संपन्न

0
585
Election of Havia union division
Election of Havia union division
पंकज सोनी, भिवानी:
हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ संबंधित सर्व कर्मचारी संघ खण्ड भिवानी का त्रिवार्षिक सम्मेलन खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में संपन्न हुआ। सम्मेलन की अध्यक्षता सुखवीर डाला ने की व संचालन सर्वकर्मचारी संघ के जिला प्रधान सुखदर्शन सरोहा ने किया। पूर्व खण्ड सचिव कुलवंत सिंह ने सत्र 2017 से 2021 तक संगठन द्वारा किए संघर्षों, आंदोलनों व उपलब्धियों की रिपोर्ट रखी। जिसका सर्वसम्मति पारित किया तथा वित रिपोर्ट दयाचंद फौगाट ने रखी जिसमें तीन वर्षों में संघ सदस्यों द्वारा 1 लाख 74 हजार 470 रुपए एकत्रित किए गए जिसमें से 1 लाख 60 हजार 570 रुपए खर्च किए गए शेष 13 हजार 900 रुपए संघ के बैंक खाते में जमा है। इसको सदन ने सर्वसम्मति से पास किया।
इसके बाद खण्ड प्रधान अनूप सिंह सिवाच द्वारा कार्यकारिणी को भंग कर नई कार्यकारिणी का गठन करने के लिए आए हुए चुनाव प्रवेक्षक के रूप में राज्य प्रैस सचिव वजीर सिंह, जिला प्रधान अजीत राठी व जिला कोषाध्यक्ष महेन्द्र सिंह को आमंत्रित किया गया। जिन्होंने चुनाव सम्मेलन को पूरा करवाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। नई खण्ड कार्यकारिणी में अनूप सिहं सिवाच को प्रधान, रमेश कुमार को सचिव, दयाचंद फौगाट को कोषाध्यक्ष, ममता देवी को उपप्रधान, सतपाल को संगठन सचिव चुना गया। सम्मेलन को संबोधित करते हुए राज्य प्रैस सचिव वजीर सिंह ने नई शिक्षानीति, नीजीकरण आदि पर सरकार की कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से जानकारी दी। जिला प्रधान अजीत राठी ने संघ द्वारा भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डाला। सम्मेलन के अध्यक्ष सुखबीर डाला द्वारा नई कार्यकारिणी के सदस्यों को शपथ दिलवाई गई।
ये लोग रहे मौजूद
सम्मेलन में डा. हरेन्द्र पूनिया, सुनीता कुमारी, किरण सिवाच, धर्मेन्द्र कुमार, सुखवीर सिंह, बलवान दहिया, अनीता कुमारी, सुमेर आर्य, हरपाल सिंह, नरेन्द्र वर्मा, जगत सिवाच, राजेश संभ्रवाल, साधुराम, राजेश, संजीव मुंढाल, सरोज रानी, रूप कुमार, कुलवंत सिंह, फतेसिंह, राजेश मित्ताथल आदि उपस्थित रहे।