भिवानी : हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान बर्खास्त पीटीआई की तरफ प्रदेश सरकार ने दिखाया सकारात्मक रवैया

0
445
PTI
PTI

पंकज सोनी, भिवानी :
पिछले सवा वर्ष से अपनी बहाली की मांग को लेकर संघर्षरत्त बर्खास्त पीटीआई में बहाली की उम्मीद जगी है, क्योंकि बुधवार को हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान प्रदेश सरकार का बर्खास्त पीटीआई के प्रति सकारात्मक रवैया देखने को मिला। हालांकि हाईकोर्ट ने अपना फैसला अगली तारीख पर सुनाएगा। बता दे कि अपनी बहाली की मांग को लेकर बर्खास्त पीटीआई पिछले 415 दिनों से लगातार संघर्षरत्त है और इस दौरान उन्होंने विभिन्न तरीकों से प्रदर्शन कर सरकार से अपनी बहाली की गुहार लगाई। बुधवार को भी स्थानीय लघु सचिवालय के समक्ष बर्खास्त पीटीआई का धरना जारी रहा। इस मौके पर धरने को संबोधित करते हुए हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के पूर्व जिला प्रधान मा. अजीत राठी, जिला प्रधान मा. महेंद्र सिंह श्योराण, मा. बिजेंद्र बड़ाला, दिलबाग जांगड़ा ने कहा कि पिछले सवा वर्षो से धरने पर बैठे बर्खास्त पीटीआई का संघर्ष रंग लाया है और बुधवार को हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान सरकार के उनके सकारात्मक रवैया को देखकर लगता है कि सरकार बर्खास्त पीटीआई को बहाल करना चाहती है। उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि प्रदेश के मुखिया को अपना वायदा निभाएंगे। उन्होंने कहा कि पिछले सवा वर्ष से धरने पर बैठे बर्खास्त पीटीआई आर्थिक व मानसिक रूप से बड़ी ही दयनीय स्थिति से गुजर रहे हैं। आर्थिक तंगी के अभाव में बर्खास्त पीटीआई अपने बच्चों को ना तो अच्छी शिक्षा दिला पा रहे है और ही ना ही अन्य सुविधाएं दे पा रहे है, जिसके चलते उनके बच्चों को भविष्य अंधकारमय होता जा रहा है, लेकिन अब प्रदेश सरकार के सकारात्मक रवैये को देखकर लगता है कि अब उनकी बहाली जल्द होगी। साथ ही उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि अब भी उनकी बहाली नहीं हुई तो वे अपना आंदोलन तेज करेंगे तथा आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे। बुधवार को क्रमिक अनशन पर नीतू रानी, मुन्नी देवी, कर्मजीत, मुकेश कुमार रहे। वही धरने का संचालन सुरेंद्र सिंह खरक ने किया। इस अवसर पर मा. नरेंद्र शर्मा, पूर्व राज्य प्रधान मा. वजीर सिंह, जिला महासचिव विनोद पिंकू, सचिव राजेश सभ्रवाल, जरनैल सिंह पीटीआई, विनोद सांगा, मदनलाल सरोहा, बलजीत तालु, विरेंद्र मान, कृष्ण कुमार, सतीश यादव, राजेश कुमार, सुनील जांगड़ा, राजपाल यादव, अनिल तंवर, उदयभान, सुरेंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह घुसकानी, जयप्रकाश, राजवंती सहित अनेक पीटीआई मौजूद रहे।