भिवानी : भर्ती बोर्ड की गलती से 1983 परिवारों के समक्ष आई भूखा मरने नौबत : किसान नेता

0
447
PTI
PTI

431वें दिन भी जारी रहा धरना, की सरकार के खिलाफ नारेबाजी 

पंकज सोनी, भिवानी :
हाईकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट में बेकसूर साबित होने के बावजूद भी बर्खास्त पीटीआई भर्ती बोर्ड की गलती का खामियाजा भुगत रहे तथा पिछले सवा वर्ष से भी अधिक समय से अपनी बहाली की मांग को लेकर धरनारत्त है। भर्ती बोर्ड की गलती की वजह से आज 1983 परिवार भूखा मरने की कगार पर पहुंच चुके है, लेकिन सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही। यह बात स्थानीय लघु सचिवालय के समक्ष जारी बर्खास्त पीटीआई के धरने को संबोधित करते हुए किसान नेता हवासिंह मंढ़ाणा, राजेश कुंगड़, विजयपाल खानक, जगदीशचंद्र रतेरा, वेदप्रकाश खेड़ी दौलतपुर ने कही। शुक्रवार को बहाली की मांग को लेकर जारी बर्खास्त पीटीआई का धरना 431वें दिन भी जारी रहा। बता दे कि शुक्रवार को बर्खास्त पीटीआई के धरने के अनेक गांवों के किसानों ने समर्थन दिया। इस दौरान पीटीआई ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। धरने को संबोधित करते हुए किसान नेताओं ने कहा कि हाई कोर्ट व सुप्रीम कोर्ट के फैसले में यह लिखा भी हुआ है कि पीटीआई को बिना किसी गलती के बर्खास्त किया गया है तथा भर्ती बोर्ड की गलती की वजह प्रदेश के 1983 पीटीआई बेरोजगार हुए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा व वर्तमान मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी इस बात को स्वीकार कर चुके है, लेकिन फिर भी पिछले एक वर्ष से भी अधिक समय से बर्खास्त पीटीआई प्रदेश के सभी मंत्री, विधायकों व सांसदों के दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि पीटीआई की बहाली को लेकर प्रदेश के मुखिया द्वारा बार-बार समायोजित किए जाने का आश्वासन दिया जाता है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। बर्खास्त पीटीआई ने चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार जल्द ही बर्खास्त पीटीआई की बहाली करें, अन्यथा वे कोई बड़ा फैसला लेने को मजबूर होंगे। शुक्रवार को क्रमिक अनशन पर सुनील जांगड़ा, अमित कुमार, राजपाल यादव, विनोद सांगा रहे। इस अवसर पर राज्य संयोजक राजेश ढ़ांडा, जिला सचिव राजेश सभ्रवाल, मा. हरीश गोच्छी, दिलबाग जांगड़ा, बृजमोहन, मा. जयपाल ढ़ाणीमाहु, संतोश देशवाल, जरनैल सिंह पीटीआई, विनोद पिंकू, बलजीत तालु, सुरेंद्र घुसकानी, जिला सिंह चांग, राजेश कुमार, उदयभान, अनिल तंवर, मनोज वैद, सतीश यादव सहित अनेक पीटीआई मौजूद रहे।