पंकज सोनी, भिवानी :
बीकानेर मंडल के रेल प्रबंधक राजीव श्रीवास्तव भिवानी पहुचें। भिवानी पहुचने पर  नार्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन के शाखा अध्यक्ष काम कृष्ण कौशिक के नेतृत्व में शाखा के पदाधिकारियों सहित रेल के कर्मचारियों ने मुलाकात की भिवानी आगमन पर काम कृष्ण कौशिक ने फूलो का बुका देकर स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने मंडल रेल प्रबंधक को रेल कर्मचारियों की सम्सया से भी अवगत करवाया। मंडल रेल प्रबंधक ने जल्द से जल्द सम्सया के समाधान के लिए भरसो दिलाया। राजीव श्रीवास्तव ने मंडल रेल प्रबंधक बीकानेर का 1 सप्ताह पहले ही कार्यग्रहण किया है। इस मौके पर स्टेशन अधीक्षक ज्ञानसवेर गुप्ता, राजेश वर्मा, श्यामलाल, राजेश सोनी, सुधीर लखेरा व पवन सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।