पंकज सोनी,भिवानी:

स्थानीय विश्राम गृह में शुक्रवार को जिला अध्यक्ष शंकर धूपड़ की अध्यक्षता में  एमिनेंट पर्सन की नियुक्ति पर एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सभी नवनियुक्त सदस्यों को जि़ला अध्यक्ष ने बधाई दी और बताया कि तोशाम विधानसभा के लिए विशिष्ठ नागरिक रमेश कौशिक, पवन मालवास, कुलदीप पायल, बवानीखेड़ा विधानसभा के लिए कमल सिंह परमार, जोगेंद्र कुमार, ऋषि सोनी जमालपुर, लोहारू विधानसभा के लिए नरेश कुडल, बलदेव सिंह, विजय फौगाट व भिवानी विधानसभा के लिए रविन्द्र कुमार, विनोद स्वामी, भवानी प्रताप को नियुक्त किया गया है। इस मौके पर जिला अध्यक्ष ने सभी नवनियुक्त सदस्यों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि सरकार ने जिस उद्देश्य से सीएम विंडो पर जनता की शिकायतें सुनने की पहल की है।

आप सभी सदस्य  उसको सार्थक करते हुए कार्य करें। उन्होंने सदस्यों से सीएम विंडो के माध्यम से पहुंची शिकायतों को दूर करने में अपना पूर्ण सहयोग देने का आह्वान किया, ताकि शिकायतकर्ता को शीघ्र न्याय मिल सके। उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा सरकार ने विकास योजनाओं को जनता तक पहुंचाने की अनेक नीतियां बनाई हैं। इन नीतियों को लागू करने में हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ के नेतृत्व में भाजपा का हर कार्यकर्ता अपना श्रेष्ठ देकर कार्य कर रहा है। इस मौके पर जिला महामंत्री बृजपाल सिंह तंवर व हर्षवर्धन मान ने भी नवनियुक्त सदस्यों को बधाई दी। इस अवसर पर जिला विस्तारक राघवेंद्र आर्य, सहकारिता प्रकोष्ठ जिला संयोजक रजनीश अहलावत, सेवा विभाग संयोजक कुलदीप वालिया, जिला आईटी सैल सह संयोजक धर्मेन्द्र जिंदल, अरविंद पुंढीर, रमेश सैनी आदि  उपस्थित रहे।