भिवानी: रक्तवीर राजेश डुडेजा को जिला स्तरीय सम्मान

0
461
bhiwani
bhiwani

पंकज सोनी,भिवानी:
भिवानी के रक्तवीर राजेश डुडेजा को 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया गया। भिवानी में आयोजित जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में हरियाणा विधानसभा के उपाध्यक्ष रणबीर गंगवा ने भिवानी में रक़्तदान की अलख जगाकर 103 बार रक्तदान करने वाले रक़्तवीर राजेश डुडेजा को सम्मानित किया । उन्होंने कोरोना काल मे रक्तदान के अलावा प्रवासी मजदूरों को भोजन वितरण, मास्क व सेनिटाइजर भी किया है। वे रक्तदान की सेवा में पिछले 30 वर्षों से सक्रिय हैं। वे सैकड़ो रक्तदान शिविर लगाकर हज़ारो लोगो के लिए रक्त उपलब्ध करा चुके है। छोटी काशी भिवानी में सब उन्हें रक्तवीर के नाम से जानने लगे हैं।  इस अवसर पर रक्त वीर राजेश डुडेजा ने बताया कि उन्होंने पहली बार1995में आई  बाढ़ में  किसी को ब्लड की जरूरत पड़ने पर रक्तदान किया था उन्होंने बताया कि तब रक्तदान के प्रति लोग जागरूक नही थे। लोग डरते थे कही रक्तदान करने से शरीर में रक्त  कमजोरी ना आ जाये।

ऐसी धारणाओ को पीछे छोड़कर रक्तदान शुरू किया था फिर ये सिलसिला बन गया डुडेजा ने बताया कि रक्त मानव शरीर के अलावा कही भी नही बन सकता न ही विज्ञान आज तक इतनी तरक्की कर पाया कि इसका कोई दूसरा विकल्प ढूंढ सके। इसलिए लोगो को मानवता के लिए रक्तदान करते रहना चाहिए। रक्तदान करने के बाद रूटीन डाइट के साथ अनार व ढूध जरूर ले।एक सप्ताह तक रोज एक अनार लेने के बाद रक्त पूरा हो जाता है । शरीर में किसी किस्म की कोई कमजोरी नही रहेगी ।इस मानव शरीर से किसी की मदद हो सके इससे बड़ा कार्य क्या होगा। उल्लेखनीय है कि राजेश डुडेजा रक्तदान के साथ अनेक सामाजिक कार्यो में जुटे हुए हैं। लेबर कॉलोनी वाटर बूस्टर परिसर को गोद लेकर उन्होंने पौधरोपण करके हराभरा कर दिया जो दूर से देखते ही आकर्षक दिखाई देता है उन्होंने इस बूस्टर में पौधरोपण की शुरुआत 2012  में शुरू की थी। लोगों से अपील करते हुए राजेश डुडेजा ने कहा कि जन्मदिन, शादी की सालगिरह और अन्य किसी कार्यक्रम में रक्तदान जरूर करें । इस दौरान विधायक घनश्याम दास सर्राफ, उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य, पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत आदि मौजूद थे।