भिवानी : जिला प्रशासन ने निर्धारित किया आटोरिक्शा व ई-रिक्शा का किराया

0
439
suchna
suchna

पंकज सोनी, भिवानी :
पिछले दिनों से कुछ आटो व ई रिक्शा चालकों द्वारा जिला प्रशासन व सरकार से अनुमति लिए बिना ही किराया बढ़ाने का सामाजिक संस्थाओं व शहर के लोगों द्वारा संघर्ष पर जिला प्रशासन ने कड़ा संज्ञान लेते हुए आटो व ई-रिक्शा का किराया निर्धारित किया। जिला प्रशासन ने आमजन का 15 रुपए व विद्यार्थियों का 10 रुपए किराया निर्धारित किया है। प्रशासन ने आदेश शख्त आदेश देते हुए कहा कि अगर कोई आटो व ई रिक्शा चालक निर्धारित किराए से अलग किराया लेता है तो इसकी सूचना मिलते ही उसके खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाएगी। अगर कोई आटो व ई रिक्शा चालक जबरदस्ती 20 रुपए किराया लेता है तो इसकी शिकायत यातायात प्रभारी के मो. नं 8814011422 व थाना शहर मो. नं. 01664-242711 पर तथा उपायुक्त व आरटीए को बाईपोस्ट शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। लोगों को किराये के प्रति जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन ने पूरे शहर में पोस्टर भी लगाए हैं।