पंकज सोनी, भिवानी :
पिछले दिनों से कुछ आटो व ई रिक्शा चालकों द्वारा जिला प्रशासन व सरकार से अनुमति लिए बिना ही किराया बढ़ाने का सामाजिक संस्थाओं व शहर के लोगों द्वारा संघर्ष पर जिला प्रशासन ने कड़ा संज्ञान लेते हुए आटो व ई-रिक्शा का किराया निर्धारित किया। जिला प्रशासन ने आमजन का 15 रुपए व विद्यार्थियों का 10 रुपए किराया निर्धारित किया है। प्रशासन ने आदेश शख्त आदेश देते हुए कहा कि अगर कोई आटो व ई रिक्शा चालक निर्धारित किराए से अलग किराया लेता है तो इसकी सूचना मिलते ही उसके खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाएगी। अगर कोई आटो व ई रिक्शा चालक जबरदस्ती 20 रुपए किराया लेता है तो इसकी शिकायत यातायात प्रभारी के मो. नं 8814011422 व थाना शहर मो. नं. 01664-242711 पर तथा उपायुक्त व आरटीए को बाईपोस्ट शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। लोगों को किराये के प्रति जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन ने पूरे शहर में पोस्टर भी लगाए हैं।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.