भिवानी : स्वछता पखवाड़ा के अंतर्गत जुट से बने बैगोंं का किया वितरण 

0
392

पकंज सोनी, भिवानी :
केंद्रीय माल एवं सेवा कर मण्डल (भिवानी) द्वारा भारत सरकार द्वारा मनाए जा रहे स्वछता पखवाड़ा के अंतर्गत जुट से बने बैग का वितरण भिवानी शहर मे विभिन्न स्थानो पर किया गया। इस अवसर परकेंद्रीय माल एवं सेवा कर मण्डल (भिवानी) के सहायक आयुक्त मंजीत सिंह ने सब्जी मंडी, हांसी गेट एवं घंटाघर आदि स्थानो पर जूट से बने बैग का वितरण किया तथा लोगो को प्लास्टिक से बनी थेलियों को प्रयोग करने से बचने को कहा जिससे की पर्यावरण को दूषित होने से बचाया जा सके। इस अवसर पर केंद्रीय माल एवं सेवा कर मण्डल (भिवानी) विभाग द्वारा मास्क व सेनीटाइजऱ बांटकर लोगो को कोविड-19 से बचाव के तरीकों से भी अवगत करवाया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों को प्लास्टिक से पर्यावरण को होने वाले नुकसान से अवगत करवाना तथा लोगों को कोविड-19 से बचने के उपायो के बारे मे बताना था। जिससे कि पर्यावरण को साफ-सुथरा रखा जा सके तथा भविष्य मे कोविड-19 जैसी महामारी से भी बचा जा सके।