भिवानी : लंबित समस्याओं पर की चर्चा

0
395
A detailed discussion was held
A detailed discussion was held
पंकज सोनी, भिवानी :
अम्बेडकर प्रोफेसर्स एशोसिएशन हरियाणा के महासचिव डा. राजेश लांग्यान ने बताया कि अम्बेडकर प्रोफेसर्स एशोसिएशन हरियाणा के प्रतिनिधिमंडल ने एशोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डा. सुखवीर सिंह के नेतृत्व में विजय सिंह दहिया, महानिदेशक उच्चत्तर शिक्षा विभाग, हरियाणा से पंचकूला स्थित शिक्षा सदन में बैठक कर राजकीय, राजकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों के शिक्षकों और विद्यार्थियों की लंबित समस्याओं पर मांग-पत्र सौंपकर सभी मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की। महानिदेशक महोदय का एशोसिएशन की विभिन्न मांगों के प्रति दृष्टिकोण सकारात्मक रहा। महानिदेशक उच्चतर शिक्षा श्री विजय सिंह दहिया ने राजकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में नियमित रूप से वेतन जारी करने तथा इन महाविद्यालयों के लिए अलग से कष्टनिवारण समिति गठित करने, सभी महाविद्यालयों में अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के लिए अलग से ग्रांट जारी करने, राजकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों के शिक्षकों के स्केल से सम्बंधित मामले शीघ्रता से निपटाने के लिए विश्विद्यालयों तथा प्रबंधन समितियों को दिशा-निर्देश जारी करने, अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों की पिछले वर्षों की रुकी हुई छात्रवृति शीघ्र जारी करने, अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों के लिए मैरिट स्कालरशिप के सम्बंध में स्पस्टीकरण जारी करने के लिए सम्बंधित शाखाओं को निर्देश जारी करने, अम्बेडकर प्रोफेसर्स एशोसिएशन हरियाणा को राजकीय महाविद्यालयों के लिए गठित कष्टनिवारण समिति में अन्य एशोसिएशनों के समान प्रतिनिधित्व देने की मांग पर सहमति व्यक्त की। एशोसिएशन द्वारा उच्चतर शिक्षा विभाग में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले शिक्षकों के लिए राज्य शिक्षक पुरस्कार हर वर्ष प्रदान करने, राजकीय महाविद्यालयों में चल रही नियमित प्राचार्यों की कमी को शीघ्र पूरा करने, प्राचार्य के पद पर अनुसूचित जाति के शिक्षकों का प्रमोशन सुनिश्चित किए जाने, राज्य के राजकीय महाविद्यालयों में प्रोफेसर का पद सृजित करने आदि जैसी अन्य मांगें भी रखी गईं। प्रतिनिधिमंडल ने कष्टनिवारण समिति की चैयरपर्सन संयुक्तनिदेशक रीटा गुप्ता और सहायक निदेशक दलबीर सिंह से भी मुलाकात कर एशोसिएशन के सदस्यों के पैंडिंग मामले शीघ्र निपटाने और कष्टनिवारण समिति की मीटिंग पुन: नियमित रूप से शुरू करवाने की मांग की। एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल में प्रधान डा. सुखवीर सिंह, महासचिव डा. राजेश लांग्यान, संयुक्त सचिव प्रोफेसर अश्विनी कुमार, कार्यकारिणी सदस्य प्रोफेसर रविकांत, एशोसिएशन के वरिष्ठ सदस्य प्रोफेसर सुशील वैद्य एंव जिला संयोजक पंचकूला डा. कुलदीप रंगा जी शामिल रहे। बैठक के अंत में अंबेडकर प्रोफेसर्स एशोसिएशन हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष डा. सुखवीर सिंह व महासचिव डा. राजेश लांग्यान ने उच्चतर शिक्षा महानिदेशक विजय सिंह दहिया का एशोसिएशन की मांगों पर उनके सकारात्मक दृष्टिकोण, जल्द आवश्यक कार्यवाही करने के आश्वासन और संगठन को पर्याप्त समय देने के लिए धन्यवाद किया।