भिवानी : देश व प्रदेश को बेरोजगार बनाने पर तुली भाजपा सरकार : कर्मचारी नेता

0
391
PTI
PTI

पंकज सोनी, भिवानी :
एक तरफ जहां रविवार को पूरा देश स्वतंत्रता दिवस की खुशियां मना रहा था। वही दूसरी तरफ प्रदेश भर में पीटीआई अपनी बहाली की मांग को लेकर धरने पर बैठ प्रदेश सरकार को कोसने का काम कर रहे थे। बहाली की मांग को लेकर बर्खास्त पीटीआई का धरना सोमवार को 427वें दिन भी जारी रहा। वही रविवार को भी बर्खास्त पीटीआई ने धरना स्थल पर ही स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाते हुए तिरंगा झंडा फहराया तथा देश की आजादी में योगदान देने वाले शूरवीरों को सलाम किया। प्रदेश सरकार से अपनी बहाली की मांग की। सोमवार को धरने की अध्यक्षता उदयभान पीटीआई ने की। इस मौके पर धरने को संबोधित करते हुए मा. अजीत राठी, हजरस कोषाध्यक्ष रामनिवास तालु, मैडम लीलावती, राजेश ढ़ांडा, का. ओमप्रकाश ने कहा कि देश की महान वीर सपूतों ने देश को अंग्रेजों के क्रूर शासनकाल से बचाने के लिए अपने प्राणों की आहुति दी, जिसकी बदौलत आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं। लेकिन जब से देश व प्रदेश मेंं भाजपा की सरकार बनी है, तब से यह लगता है कि अंग्रेजों ने भी भाजपा सरकार से कम ही क्रूरता दिखाई होगी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार देश को बेरोजगार बनाने पर तुली हुई है। उन्होंने कहा कि आज देश का युवा रोजगार के अभाव में अपराध की तरफ बढ़ रहा है, लेकिन प्रदेश सरकार उन्हे रोजगार देने की बजाए जो पहले से रोजगार पर लगे हुए है, उन्हे भी बेरोजगार बनाने का कार्य कर रही हैं। उन्होंने कहा कि पिछले सवा वर्षो से बर्खास्त पीटीआई धरने पर बैठकर अपनी बहाली की मांग कर रहे है, लेकिन भाजपा सरकार पर कोई असर होता दिखाई नहीं दे रहा। प्रदेश के सीएम भी बार-बार बहाली का वायदा कर मुकर रहे है। सीएम की वायदाखिलाफ यह दर्शा रही है भाजपा को सिर्फ सत्ता से प्यार है जनता से नहीं। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रदेश के 1983 परिवार बेरोजगारी की जंजीरों में जकड़े हुए है, जिसका कारण सिर्फ प्रदेश सरकार है। उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की कि बर्खास्त पीटीआई की जल्द बहाली कर उन्हे परिवार को भूखा मरने से बचाया जाए, नहीं तो वे अब प्रदेश सरकार से आर-पार की लड़ाई लडने को मजबूर होंगे। सोमवार को क्रमिक अनशन पर विरेंद्र जाखड़, पवन कुमार, अमित कुमार, राजेश कुमार रहे। इस अवसर पर सकसं राजेश सभ्रवाल, कामरेड राजेश कुंगड़, दिलबाग जांगड़ा, ईश्वर सिंह कोंट, मदन सिंह, जरनैल सिंह पीटीआई, सुनील गोलपुरिया, राजेश सिंह, सतबीर सिंह, राजेश भुक्कल, कृष्ण कुमार, धर्मेंद्र, सतीश गौतम, राजेश कुमार, कर्मजीत, नीतू रानी, मुन्नी देवी, शिक्षा, बलजीत तालु, मुकेश कुमार, विनोद सांगा, मदनलाल सरोहा, अनिल तंवर, राजपाल यादव, मुकेश शर्मा, कुलदीप सिंह, सुरेंद्र सिंह घुसकानी, मुकेश कुमार, सुरेंद्र सिंह घुसकानी, सुनील जांगड़ा, पवन टिटाणी सहित अनेक पीटीआई मौजूद रहे।