भिवानी : उपायुक्त ने दिखाई सिटी बस सेवा को हरी झंडी, यात्रियों से लिया जाएगा महज दस रुपए किराया

0
524
Deputy Commissioner
Deputy Commissioner

पंकज सोनी, भिवानी :
नागरिकों को अब शहर में एक जगह से दूसरी जगह पर आने-जाने में परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। शहर में सिटी बस सेवा फिर से शुरू हो गई है। उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य ने सोमवार को दोपहर बाद अढ़ाई बजे सिटी बस सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सिटी बस सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के दौरान उपायुक्त आर्य ने कहा कि सिटी बस सेवा में नागरिकों से महज 10 रुपए किराए के रूप में लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि दो सिटी बस रवाना की गई हैं। ये बसें शहर में अलग-अलग रूट पर चलेंगी ताकि लोगों को आवागमन में किसी प्रकार की दिक्कत न रहे। उन्होंने बताया कि सिटी बस सेवा के लिए शहरवासियों की काफी लंबे समय से डिमांड थी, जिसे अब शुरू कर दिया गया है, इससे नागरिकों को काफी राहत मिलेगी।

इस दौरान रोड़वेज जीएम बिजेंद्र सिंह हुड्डा ने उपायुक्त को बताया कि सिटी बस में 32 सीटें हैं। यात्रियों के लिए खड़े होने के लिए अलग से जगह होगी। उन्होंने बताया कि बस स्टैंड से आईटीआई कालेज तक जाने वाली बस रोहतक गेट, महम गेट, पुराना बस स्टैंड, लघु सचिवालय परिसर, बासिया भवन होते हुए हांसी रोड़ पर आईटीआई, राजीव गांधी महिला महाविद्यालय, महाराजा नीमपाल कालेज, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड तक जाएगी। इसी प्रकार से नया बस स्टैंड से रेलवे स्टेशन तक जाने वाली बस रोहतक गेट, महम गेट, हांसी गेट, घंटाघर चौक व रेलवे स्टेशन तक होगा। सिटी बस सेवा चार साल के बाद फिर से शुरू की गई है। इस दौरान यातायात प्रबंधक भरत परमार, कर्मशाला प्रबंधक इंद्रजीत सांगवान सहित डिपो के अनेक अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।