भिवानी : कैप्टन नागेंद्र प्रजापति शहीद का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर सांसद को सौंपा मांगपत्र

0
675
Demand to honor Captain Nagendra Kumar as martyr
Demand to honor Captain Nagendra Kumar as martyr

पंकज सोनी, भिवानी :

गत दिनों गुजरात में आए समुद्री तुफान ताऊते से लोगों की जान बचाने के दौरान शहीद हुए भूतपूर्व भारतीय नौसेना अधिकारी व मर्चेंट नेवी कैप्टन नागेंद्र कुमार प्रजापति को न्याय मान-सम्मान, वीरता पुरस्कार, शहीद का दर्जा सहित शहीद के परिवार को आर्थिक सहायता व परिजन को नौकरी दिए जाने की मांग लेकर भारतीय प्रजापति हीरोज आगेर्नाईजेशन, आल इंडिया कुम्हार प्रजापति पॉलिटीकल फेडरेशन, राष्ट्रीय प्रजापति महासंघ, श्री दक्ष प्रजापति महासभा हरियाणा के प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने गुजरात से राज्यसभा सांसद दिनेश चन्द्रा अनावाडिया प्रजापति को महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अनिल विज के नाम मांगपत्र सौंंपा तथा कैप्टन नागेंद्र कुमार को शहीद स्वरूप सम्मान दिए जाने की मांग की।  इस दौरान उनके साथ हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली आदि प्रदेशो के प्रजापति समाज के लोग साथ रहे। इस दौरान भारतीय प्रजापति हीरोज आर्गेईजेशन के सह संस्थापक व आल इंडिया प्रजापति कुंहार पालिटीकल फेडरेशन के संस्थापक निदेशक रमेश टांक व श्री दक्ष प्रजापति महासभा हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष धर्मबीर ठेकेदार ने कहा कि भूतपूर्व भारतीय नौसेना अधिकारी व मर्चेंट नेवी कैप्टन नागेंद्र कुमार प्रजापति ने अपनी जान की परवाह न करते हुए आम लोगों की जाने बचाई। इस दौरान समुंद्री तूफान ताऊते से लोगों की जान बचाते हुए कैप्टन नागेंद्र कुमार शहीद हो गए, लेकिन आज तक उनके परिवार को न ही आर्थिक सहायता मुहैया करवाई गई और नही उन्हे शहीद का दर्जा दिया गया है।

रमेश टांक ने मांगपत्र के माध्यम से मांग की कि कैप्टन नागेंद्र कुमार प्रजापति को न्याय मान-सम्मान, वीरता पुरस्कार, शहीद का दर्जा सहित शहीद के परिवार को आर्थिक सहायता व परिजन को नौकरी दी जाए। प्रतिनिधिमंडल में सुरेन्द्र कुमार प्रजापति राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव राष्ट्रीय प्रजापति महासंघ, प्रमोद कुमार प्रजापति भाजपा नेता गौतमबुद्धनगर, रमेश प्रजापति टांक भिवानी, राकेश प्रजापति भाजपा नेता दिल्ली, कुसुम गोला प्रजापति भाजपा नेता व बीपीएओ दिल्ली महिला अध्यक्ष दिल्ली, राकेश प्रजापति बीपीएचओ दिल्ली अध्यक्ष, कंवर पाल प्रजापति महर्षि शिक्षा समिति मुजफ्फरनगर, सतेन्द्र प्रजापति खतौली, राकेश प्रजापति सनोरिया प्रदेश अध्यक्ष बीपीएचओ व भाजपा नेता खतौली, डॉ. सहेन्द्र पाल प्रजापति दक्ष प्रजापति सेवा समिति खतौली मुजफ्फरनगर, संदीप प्रजापति रोधिया बीटीएचओ नेताजी खतौली, राजाराम प्रजापति प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय प्रजापति महासंघ उत्तराखंड हरिद्वार, प्रमोद कुमार प्रजापति जिला अध्यक्ष उत्तर प्रदेशीय प्रजापति महासभा मुजफ्फरनगर, इन्द्रजीत प्रजापति वरिष्ठ समाजसेवी दिल्ली, डा. उत्तम कुमार प्रजापति भाजपा नेता अमरोहा, अमीत प्रजापति अलीगढ़, कृष्ण सरवारा, बिर्जेश प्रजापति हिन्दू महासभा सहारनपुर, फौजी श्यामपाल प्रजापति बीपीएचओ सरसावा,चम्पा वर्मा दिल्ली, नरेन्द्र सिंह प्रजापति भाजपा नेता मुजफ्फरनगर, दर्वेश कुमार, डा. हरिचरण प्रजापति दिल्ली, धर्मवीर प्रजापति ठेकेदार प्रधान हरियाणा, महावीर प्रजापति ठेकेदार भिवानी हरियाणा, रजनीश प्रजापति अमरोहा, तेजपाल टांक भिवानी हरियाणा मौजूद रहे।