भिवानी के गांव गोलागढ़ में रात्रि ठहराव कार्यक्रम के दौरान समस्याएं सुनने आए थे डीसी महावीर कौशिक
Bhiwani News (आज समाज) भिवानी: हरियाणा के भिवानी के डीसी महावीर कौशिक कौशिक का एक अलग ही अंदाज देखने को मिला। डीसी महावीर कौशिक कौशिक रात्रि पूर्व सीएम बंसी लाल के गांव गोलागढ़ में रात्रि ठहराव कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों की समस्याएं सुनने के लिए आए थे।

इस दौरान लोगों ने उनसे रागनी गाने की फरमाइश की। डीसी ने भी लोगों को निराश नहीं किया और अपने ही अंदाज में ‘हे त्रिलोकी भगवान प्यारे तने तारे नर नारी जो बनके दास रहा’ रागनी सुना डाली। 2011 बैच के आईएएस अधिकारी महावीर कौशिक इससे पहले भी सार्वजनिक मंच से रागनी सुना चुके हैं। इसके अलावा यहां लोगों की समस्याएं सुनने के बाद डीसी ने गांव के पटवारी को भी सस्पेंड कर दिया।

इंतकाल संबंधित शिकायत पर पटवारी को किया सस्पेंड

कार्यक्रम में डीसी ने ग्रामीणों से सीधा संवाद किया। इस दौरान ग्रामीणों ने इंतकाल संबंधित शिकायत की। इसके बाद डीसी ने मौके पर गांव के पटवारी को सस्पेंड करने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि काम में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही डीसी ने ग्रामीणों की मांग पर गांव में पुस्तकालय बनवाने, व्यायामशाला का निर्माण करवाने के लिए पंचायत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें : Gold-Silver Price Today : सोना एक बार फिर 91 हजार के पार