इससे पहले भी कई कार्यक्रमों में रागिनी गा चुके है डीसी महावीर
Bhiwani News (आज समाज) भिवानी: हरियाणा के भिवानी जिले के डीसी महावीर कौशिक ने एक बार फिर से रागिनी गई। गत दिवस डीसी महावीर कौशिक पंचायत भवन में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे। यहां पर उन्होंने पंडित लखमीचंद की रागिनी गाई। सबसे पहले उन्होंने वादकों का आशीर्वाद लिया। फिर उन्होंने रागिनी गाने की शुरुआत की जिसके बोल थे ऐ रै ले के दे दे…, अरै करके खा ले…। उसतै कौन जबर हो सै, नुगरा माणस आंख बदलज्या समझणियां की मर हो सै। इस रागनी की उपस्थित लोगों ने सराहना की। वहीं डीसी पहले भी कई दफा सार्वजनिक कार्यक्रमों पर मंच से रागनी गा चुके हैं। इस मौके पर डीसी डीसी महावीर कौशिक ने कहा कि वे किसी भी गायक को पंख लगाकर उड़ा देते हैं।

2011 बैच के आईएएस अधिकारी हैं हैं महावीर कौशिक, गृह एवं शहरी स्थानीय निकाय विभाग में दें चुके सेवाएं

बता दें कि डीसी महावीर कौशिक 2011 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। उन्होंने 24 जुलाई 2024 को भिवानी के डीसी का कार्यभार संभाला था। इससे पहले वह गृह विभाग एवं शहरी स्थानीय निकाय विभाग में विशेष सचिव थे। वहां से भिवानी के डीसी के रूप में ट्रांसफर हुए हैं।

ये भी पढ़ें : प्राइवेट स्कूलों के खिलाफ मिल रही शिकायतों की जांच करेंगी एचसीएस अधिकारियो की कमेटी