भिवानी : डीएलएड की परीक्षाएं 19 अगस्त से

0
391
exam
exam
आज समाज डिजिटल, भिवानी :
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा सैकेंडरी व सीनियर सैकेंडरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) की 18 अगस्त से एवं डीएलएड की परीक्षाएं 19 अगस्त, 2021 से संचालित करवाई जा रही हैं। बोर्ड अध्यक्ष प्रो. (डा.) जगबीर सिंह एवं सचिव राजीव प्रसाद ने बताया कि सैकेंडरी एवं सीनियर सैकेंडरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय)की एक विषय में कम्पार्टमेंट, आंशिक अंक सुधार, पूर्ण विषय अंक सुधार व अतिरिक्त विषय की एक दिवसीय परीक्षा 18अगस्त, 2021 को संचालित करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि एक विषय से अधिक विषयों की परीक्षाएं 19अगस्त से शुरू होकर 1 सितम्बर, 2021 तक संचालित करवाई जा रही हैं। इन परीक्षाओं का तिथि-पत्र बोर्ड की अधिकारिक वैबसाईट पर अपलोड कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि परीक्षा का समय दोपहर 02:00 बजे से सांय 4:30 बजे तक रहेगा। उन्होंने आगे बताया कि इसी प्रकार डी.एल.एड. परीक्षाएं 19 अगस्त से आरम्भ होकर 28 अगस्त, 2021 तक दो सत्र में संचालित करवाई जाएगी। इन परीक्षाओं के आरम्भ होने का समय प्रात: 09:30 बजे तथा सांयकाल में 02:00बजे से रहेगा। तिथि-पत्र बोर्ड की अधिकारिक वैबसाईट पर उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत सभी परीक्षार्थियों को सूचित किया जाता है कि वे सरकार द्वारा जारी हिदायतों की पालन करते हुए परीक्षा केन्द्र पर सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क लगाना सुनिश्चित करेंं। परीक्षार्थियों को अपने साथ पारदर्शी हैड सैनेटाइजर एवं स्वयं के पीने का पानी की बोतल साथ लेकर आना होगा।