भिवानी : केंद्र की नीतियों के खिलाफ कांग्रेस नौ को करेगी रोष प्रदर्शन

0
475
Senior leader Ram Pratap Sharma in the meeting
Senior leader Ram Pratap Sharma in the meeting

पंकज सोनी, भिवानी :
तीन कृषि कानून थोंपने, बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी, पेट्रोल/डीजल की आसमान छूती कीमतों, पेगासस द्वारा जासूसी के विरोध में कांग्रेस परसों नौ अगस्त को रोष प्रदर्शन करेगी और केंद्र की भाजपा सरकार से इस्तीफे की मांग करेगी। कांग्रेस ने रोष प्रदर्शन के लिए नौ अगस्त का दिन इसलिए चुना है कि इसी दिन 1942 में कांग्रेस पार्टी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पंडित जवाहर लाल नेहरु आदि बड़े नेताओं के नेतृत्व में ‘अंग्रेजो भारत छोड़ो’ आन्दोलन चलाया गया था। पूर्व कैबिनेट मंत्री किरण चौधरी और पूर्व सांसद श्रुति चौधरी के निर्देश पर नौ अगस्त के रोष प्रदर्शन की तैयारियों को लेकर शनिवार को बैठक कर कार्यकर्ताओं ने मंथन किया।

बैठक में वरिष्ठ नेता राम प्रताप शर्मा और अमर सिंह हालुवासिया ने कहा कि कांग्रेस जिला स्तर पर रोष प्रदर्शनों के माध्यम से नौ अगस्त को भाजपा सरकार के तानाशाही रवैये, कृषि विरोधी तीन काले कानून थोपने, बढ़ती मंहगाई व बेरोजगारी, पेट्रोल/डीजल की आसमान छूती कीमतों, अभिव्यक्ति की आजादी छीनने तथा पेगासस द्वारा जासूसी करके राष्ट्रहित से खिलवाड़ करने जैसे कारनामों से भी आमजन को अवगत कराएगी। भाजपा सरकार से इस्तीफे की मांग की जाएगी।

भिवानी ब्लाक को-आर्डिनेटर देवराज मेहता और कृष्ण लेघां ने कहा कि 9 अगस्त का दिन देश के स्वाधीनता संग्राम में  एक महत्वपूर्ण दिन है इस दिन कांग्रेस पार्टी द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पंडित जवाहर लाल नेहरु आदि नेताओं के नेतृत्व में “अंग्रेजो भारत छोड़ो” आन्दोलन चलाया गया था। आज के दौर में इस दिन की महत्वता को याद रखना है और नई पीढी़ को इसके बारे में अवगत कराना है। बैठक में नौ तारीख के रोष प्रदर्शन कार्यक्रम को लेकर डोर टू डोर जनसंपर्क करने का निर्णय लिया गया।

इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता रामप्रताप शर्मा, अमर सिंह हलवासिया, ब्लाक कार्डिनेटर देवराज मेहता, कृष्ण लेंघा, हरिसिंह सांगवान, शीशराम चेयरमैन, परमजीत मड्डू, दिलबाग निमड़ी, बलवान एमसी, अशोक ढोला, सुरेश प्रजापति, रविंद्र खरे, कल्लू भट्ट,अशोक जोगी एमसी, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सत्यजीत पिलानिया, मुकेश पहाड़ी, सविता मान, पप्पू दिनोद आदि मौजूद रहे।