भिवानी : पीयूष सरदाना के हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर गृह मंत्री व सीएम विंडो पर दी शिकायत

0
465
bhiwani
bhiwani
पंकज सोनी, भिवानी :
स्थानीय कृष्णा कालोनी निवासी सुरेश कुमार पुत्र प्रेम सरदाना ने सीएम विण्डो के माध्यम से मुख्यमंत्री व उपायुक्त के माध्यम से गृह मंत्री अनिल विज को शिकायत पत्र सौंपते हुए कथित रूप से बताया कि उसका 17 वर्षीय बेटा पीयूष सरदाना की कच्ची उम्र का फायदा उठाकर स्थानीय कालोनीवासी रोहित महता व शेर सिंह शेखावत ने उसे बहला-फुसलाकर सट्टा व जुआ की आदत में फंसा लिया और उसे पैसे ऐठने लगे। उन्होंने उनको पैसे भी दिए और प्रार्थना भी कि वे पीयूष का पीछा छोड़ दे लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया और पैसे ऐठने के लिए धमकियां देने लगे। शिकायतकर्त्ता ने कथित रूप से बताया कि 14 जुलाई को आरोपि रोहित महता उसके घर से पीयूष को लेकर गया और कहा कि उसे शेर सिंह बुला रहा है उसी रात को पीयूष की लाश रेलवे लाईन पर पड़ी मिली। इस बारे में उनकी शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया लेकिन आज तक पुलिस ने किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है।

शिकायतकर्त्ता सुरेश कुमार ने कथित रूप से आरोप लगाया कि जब वे पुलिस के पास कार्रवाई के लिए जाते है तो वे उन पर राजीनामा करने का दबाव डालते है। उन्होंने बताया कि आरोपी शेर सिंह ने उन्हें डरा धमकाकर कई कागजों पर दस्तखत भी करवा लिए। उन्होंने बताया कि आरोपीगण उन्हें जान से मारने की धमकियां देते हुए कहा रहे हैं कि कैस वापस ले लो वरना तुम्हारा भी वही हाल करेंगे तो तुम्हारे लड़के का किया है। उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर पहले भी सीएम विंडो के माध्यम से मुख्यमंत्री, गृह मंत्री अनिल विज, डीजीपी/आईजी रेलवे पुलिस अंबाला, डीएसपी व जीआरपी हिसार को पहले भी शिकायत सौंपी जा चुकी है लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई।  उन्होंने सीएम विंडो के माध्यम से मुख्यमंत्री को बताया कि वे पहले भेजी शिकायत के आधार पर पुलिस प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहरलाल व गृह मंत्री अनिल विज से मांग करते हुए कहा कि शीघ्र से शीघ्र उसके पुत्र के हत्यारों को गिरफ्तार करके कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि अगर जिला प्रशासन इस मामले को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाता है तो वे चण्डीगढ़ में गृह मंत्री अनिल विज से मुलाकात करेंगे।