पंकज सोनी, भिवानी :
जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के चेयरमैन जिला एवं सत्र न्यायाधीश रमेश चंद्र डिमरी के निदेर्शानुसार जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम हिमांशु सिंह ने शुक्रवार को जिला कारागार में दौरा कर बंदियों की समस्याएं सुनी और उनका समाधान भी किया। इस दौरान सीजेएम सिंह ने कारागार में साफ-सफाई, रहन-सहन, पीने के पानी की व्यवस्था, व भोजनालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सीजेएम ने जेल बंदियों को प्राधिकरण द्वारा दी जाने वाली सेवाएं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कोरोना महामारी के बचाव हेतू सोशल दूरी बनाए रखने, बार-बार साबुन से हाथों को धोना, सैनिटाइजर का प्रयोग करने, मास्क का प्रयोग करने तथा मास्क का प्रयोग ठीक ढंग से करने को कहा। इस दौरान सीजेएम हिमांशु सिंह ने सुधार घर में पौधारोपण कर पर्यावरण के बारे में संदेश दिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अपने जन्मदिन पर कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएं। इस अवसर पर जेल अधीक्षक सत्यवान खुंगा, नरेश बुरा, सहायक कमलजीत सिंह, यशवीर सिंह, अजय कुमार, रविंद्र कुमार, जय सिंह, अशोक रमेश चाहर सहित जेल बंदी मौजूद रहे।