भिवानी : पब्लिक स्कूल बालभवन के प्रांगण में तीजोत्सव की धूम

0
1013
Bhiwani Celebration of Teejotsav
Bhiwani Celebration of Teejotsav

पंकज सोनी, भिवानी :
नगर की प्रमुख शिक्षण संस्था पब्लिक स्कूल बाल भवन के प्रांगण में तीजोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम के आंरभ में कक्षा 12वीं की छात्रा वैशाली ने तीज के महत्व पर प्रकाश डाला। तत्पश्चात मेहंदी व पतंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्राचार्या श्रीमती मंजुषा ने तीज त्योहार पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सभी हाथों पर लगी हरी मेहंदी प्राकृतिक हरियाली को इंगित करती है।  इन प्रतियोगिताओं में सभी छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। 9वीं से 12वीं तक मेहंदी प्रतियोगिता में आस्था 11वीं प्रथम, रौनक 9वीं द्वितीय व सपना 11वीं और शैली 10वीं तृतीय रहे। छठी से आठवीं वर्ग में आरजू आठवीं प्रथम, सपना सातवीं द्वितीय व ललिता आठवीं तृतीय रहे। पतंग बनाओ प्रतियोगिता में 9वीं से 12वीं वर्ग में हिमांशु कक्षा 12वीं प्रथम, सौरभ कक्षा 12वीं द्वितीय व हार्दिक व संदीप कक्षा 9वीं तृतीय रहे। छठी से आठवीं कक्षा वर्ग में सातवीं के लक्ष्य प्रथम तथा सातवीं के ही आरव व रिषभ द्वितीय रहे। आठवीं कक्षा के भावुक व छठी की मुस्कान तृतीय रहे। इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या मंजुषा, उप-प्राचार्या सागिका मल्होत्रा व सभी स्टाफ सदस्य मौजूद थे।