पंकज सोनी, भिवानी :
राजकीय उच्च विद्यालय चंदावास में पौधारोपण उत्सव मनाया गया इसमें धर्म चंद शास्त्री ने बच्चों के साथ मिलकर विद्यालय परिसर में अनेक प्रकार के फलदार और छायादार पौधे लगाए। इस उत्सव का आरंभ मुख्याध्यापक विजय कुमार ने पौधा लगाकर किया और कहा कि पर्यावरण की रक्षा के लिए पौधे लगाना बहुत जरूरी है। इसके बाद धर्म चंद शास्त्री ने सभी बच्चों को साथ लेकर पौधे लगाए तथा सबको संदेश देते हुए कहां कि हर प्रकार की बीमारियों से बचने के लिए, पर्यावरण को शुद्ध करने के लिए, स्वस्थ शरीर के लिए और शुद्ध वायु के लिए पौधे लगाना हर व्यक्ति का परम कर्तव्य है। यदि हम अपने जीवन में खुशहाली रखना चाहते हैं तो हमें कम से कम 2 पौधे अवश्य लगाने चाहिए व उनका खाद डालकर और जल से सिंचन करके पालन पोषण भी करना चाहिए। इस अवसर पर प्रवीण कुमार, ऋषि राज, बलजीत सिंह, निरंजन, जयव्रत, कृष्ण कुमार, भगत सिंह आदि उपस्थित रहे।