भिवानी : पौधोरापण कर मनाया डा. गुरमीत राम रहीम सिंह इन्सां का पावन अवतार दिवस

0
735
bhiwani

पंकज सोनी, भिवानी :
भिवानी ब्लाक की साध-संगत ने डा. गुरमीत राम रहीम सिंह इन्सां के पावन अवतार दिवस पर शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग ब्लाक भिवानी द्वारा सेवादारों ने गांव कोंट के सीनियर सैकेंडरी स्कूल प्रांगण में पौधारोपण करते हुए तथा डा. गुरमीत राम रहीम सिंह इन्सां को बधाई दी। इस मौके पर सेवादारों ने बताया कि अवतार दिवस पर डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत विश्व भर में पौधारोपण कर धरा को हरियाली की सौगात दे रही है। इस पावन अवसर पर गांव-शहरों में घर पर रह कर ही पौधारोपण के साथ-साथ नामचचार्ओं का आयोजन कर साध-संगत अपने गुरू की महिला का गुणगान भी करेगी। इस अवसर पर सरपंच हरविंद्र सिंह ने पहला पौधा लगाकर पौधारोपण मुहिम की शुरुआत की। इस अवसर पर साध-संगत जिम्मेदार घनश्याम इन्सां, 15-मेम्बर राजकुमार, राजू मिस्त्री, हिमांशु, डीडी उर्फ सोनू, राजेश चावला, मनोज व बहन पुष्पा, वीना, शीला धींगड़ा आदि उपस्थित रहे।