पंकज सोनी, भिवानी :
आयुर्वेद शिरोमणि व योग गुरु श्रद्धेय स्वामी रामदेव के सहयोगी आचार्य श्री बालकृष्ण का जन्म दिवस जडी बूटी दिवस के रूप में मनाया गया। जिसमें स्थानीय विधायक घनश्याम सर्राफ, चौधरी बंसीलाल यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार जितेंद्र भारद्वाज, शिक्षा बोर्ड चेयरमैन जगबीर सिंह, भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के राज्य प्रभारी भाई ईश आर्य, आत्मप्रकाश टुटेजा डाक्टर मदन मानव, राजपाल धनाना, के.के. वर्मा, सुरेंद्र बडेसरा, युवा भारत के जिला सह प्रभारी बिजेश कुमार जावला, महाराज जगमाल व दयानंद गिरी द्वारा जिला स्तरीय कार्यक्रम में ढाणा रोड पर स्थित जन स्वास्थ्य विभाग के डिस्पोजल पर एक हर्बल वाटिका लगाई गई व पौधरोपण किया तथा उपस्थित कर्मचारियों ने इनकी देखभाल करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर वक्ताओं ने योग व आयुर्वेद को बढ़ावा देने का आह्वान करते हुए कहा कि हमें अपने आप को स्वस्थ रखने के लिए आने वाली पीढ़ी को बिमारियों से बचाने के लिए आवश्यक है कि हमारा पर्यावरण शुद्ध हो जिसके लिए हमें अधिक से अधिक वृक्ष लगाकर उनकी देखभाल करनी चाहिए। इसीलिए पूरे विश्व में आचार्य श्री बाल कृष्ण का जन्म दिवस जड़ी-बूटी दिवस के रूप में मनाया जाता है। हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। इससे पहले पर महम गेट पर आनंदी ज्वैलर्स व पतंजलि योग समिति के सहयोग से आमजन को लगभग 500 औषधीय पौधे वितरित किए गए, ताकि लोगों को पर्यावरण के प्रति अधिक से अधिक जागरूक किया जा सके। इसके बाद ढाणा रोड डिस्पोजल पर एक हर्बल वाटिका स्थापित की और पौधारोपण किया। इस अवसर पर बोलते हुए शिक्षा बोर्ड चेयरमैन डाक्टर जगबीर ने इस गंदे पानी के डिस्पोजल को हरा भरा व “आॅक्सीवन” बनाने के लिए यहां उपस्थित कनिष्ठ अभियंता बिजेश कुमार जावला व उनकी टीम की सराहना की व उन्हें फूल मालाओं से सम्मानित किया। इस अवसर पर विनोद, जीत,पप्पू, मुकेश, नीरज, गोपी राम बिजेंद्र, जतिन, महिपाल आदि कर्मचारियों ने सहयोग किया।
पवन शर्मा चंडीगढ़। भारत के ओलंपिक चैंपियन और जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने रविवार को…
(Best Gaming Phone ) क्या आप मनोरंजन को और भी बेहतर बनाना चाहते हैं, और…
(Tecno Phantom V Flip) इन दिनों मार्केट में स्मार्टफोन की काफी डिमांड है। इसलिए मार्केट…
(iPhone 14) क्या आप अपने लिए नया iPhone लेना चाहते हैं, लेकिन आप इस बात…
गांव मानावाली में विद्यार्थियों को करवाया गया सूर्य नमस्कार का अभ्यास (Fatehabad News) फतेहाबाद। हरियाणा…
(Fatehabad News) फतेहाबाद। नगरपालिका कर्मचारी संघ इकाई फतेहाबाद की चुनावी बैठक आज जिला प्रधान सत्यवान…