पंकज सोनी, भिवानी :
दी एसोसिएशन आफ प्राइवेट लैबोरेट्री टेक्निशियन ने नैशनल लैब प्रोफेशनल वीक के उपलक्ष्य में स्थानीय हुड्डा पार्क के सामने ब्लड शुगर जांच व बीपी जांच कैंप लगाया। जिसमें करीब 210 लोगों का ब्लड शुगर व ब्लड प्रेशर जांचा गया व लोगों को शुगर और ब्लड प्रेशर से बचाव के सुझाव दिए गए। इस अवसर पर लैब एसोसिएशन के प्रधान विनोद कौशिक, संरक्षक कन्हैया लाल वशिष्ठ, सचिव प्रवीण कुमार तंवर, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार, जयपाल साहू, हरियाणा स्टेट जरनल सेक्रेटरी तपन प्रशांत शर्मा व अन्य लैब टेक्नीशियन उपस्थित रहे।