पंकज सोनी, भिवानी :
सावन कृपाल रूहानी मिशन द्वारा श्रीराम कुंज धाम में रक्तदान शिविर लगाया गया। दयाल पुरूष संत दर्शन सिंह महाराज की सहस्राब्दी प्रकोत्सव वर्ष एवं परम संत राजिन्दर सिंह महाराज की प्लेटिनम जुबली प्रकटोत्सव वर्ष के अवसर पर लगाए गए रक्तदान शिविर में 119 युवाओं ने रक्तदान किया तथा चिकित्सकों ने महामारी के चलते 62 युवाओं को रिजैक्ट भी किया । इस अवसर पर कैंप कोऑर्डिनेटर योगेश सैनी ने बताया कि कोविड-19 की महामारी के चलते वक्त की आवश्यकता को समझते समझते हुए मिशन द्वारा देशभर में रक्त दान शिविर लगाए जा रहे हैं। इस अवसर सैनी ने फरमाया कि सभी 18 वर्ष से ऊपर के युवक और युवतियों को रक्तदान में जरूर हिस्सा लेना चाहिए क्योंकि रक्त केवल मानव शरीर में ही बन सकता है इसे बाहर निर्माण नहीं किया जा सकता है हम सबको साल में 4 बार अवश्य रक्तदान करना चाहिए। इससे हम स्वयं भी स्वस्थ रहते हैं और हमारे द्वारा दिए गए रक्त के अलग-अलग हिस्सों से गंभीर रोगों के मरीजों की जान बचाई जाती है। इस अवसर पर रेडक्रॉस टीम इन्चार्ज डा. नवनीत ने कृपाल आश्रम का धन्यवाद करते हुए बताया कि सावन कृपाल रूहानी मिशन के सेवादारों में समाज सेवा का जज्बा काबिले- तारीफ है। रक्तदान शिविर के सफल आयोजन में डॉ. ओमबीर, डॉ. संदीप सैनी, डॉ. रामकुमार तोमर, डा. ओमबीर, हेल्थ इंस्पेक्टर सुरेंद्र तंवर ,गगन कवात्रा कलानौर ,अनिल भारद्वाज , सेनेटरी इंस्पेक्टर सुशील
सैनी, दीपक अरोड़ा हांसी, सोमबीर जांगड़ा बाढड़ा, हरिश हांसी, संदीप हांसी, सुरजीत, मोहन, पवन, प्रवीन, भूषण, अजय आदि ने अपना अहम योगदान दिया।
सैनी, दीपक अरोड़ा हांसी, सोमबीर जांगड़ा बाढड़ा, हरिश हांसी, संदीप हांसी, सुरजीत, मोहन, पवन, प्रवीन, भूषण, अजय आदि ने अपना अहम योगदान दिया।