पंकज सोनी, भिवानी :
एक तरफ जहां देश स्वतंत्रता दिवस की खुशियोंं में शामिल होकर अपने देश की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ मना रहा हैं। वही दूसरी तरफ कर्मचारी अपनी मांग व मुद्दों को लेकर संघर्षरत्त है तथा सरकार से अपनी मांगों को पूरा किए जाने की मांग कर रहा है। इसी के तहत सोमवार को स्थानीय देवसर चुंगी मैन डिस्पोजल पर हरियाणा गर्व. पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर्ज यूनियन रजि. न. 41 (संबंधित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा) की जनस्वास्थ्य शाखा अर्धशहरी की आम सभा की मीटिंग आयोजित हुई। इस दौरान मीटिंग की अध्यक्षता अनिल कुमार बागड़ी ने की। मीटिंग में कर्मचारी नेताओं ने सरकार को चेतावनी दी कि यदि जल्द ही उनकी मांगें नहीं मानी गई तो प्रदेश भर में सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन छेड़ा जाएगा।
ये रही मांगे
मीटिंग के दौरान कर्मचारियों ने सरकार से निजीकरण पर रोक लगाए जाने, कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाने, पुरानी पेंशन बहाल किए जाने, कच्चे कर्मचारियों को न्यूनतम वेतनमान दिया जाने की आदि मुख्य मांगे रही।
क्या बोले कर्मचारी नेता
मीटिंग को संबोधित करते हुए हरियाणा गर्व. पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर्ज यूनियन रजि. न. 41 (संबंधित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा) के जिला सचिव यादविरेंद्र शर्मा ने कहा कि कर्मचारी पिछले काफी लंबे समय अपनी मांग व मुद्दों को लेकर संघर्षरत्त है, लेकिन सरकार कर्मचारियों की मांगों को लगातार अनसुना किए जा रही हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा शासनकाल में कर्मचारी बहुत बुरी स्थिति से गुजर रहे है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पूरी तरह से कर्मचारी विरोधी वाला रवैया अपनाए है तथा प्रदेश सरकार कर्मचारी हित की नहीं, अपितु सिर्फ स्वयं हित के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने भाजपा सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द ही उनकी मांगें पूरी नहीं की गई तो वे प्रदेश भर में आंदोलन छेड़ने को मजबूर होंगे।
ये रहे उपस्थित
मीटिंग के दौरान जिला सह सचिव सुशील कुमार, ओमप्रकाश शेखावत, रमेश कुमार, प्रवीन, सुरेश कुमार, सुंदर, दिलबाग सिंह सिहाग, रामबीर, सुभाष, मुकेश, धनराज, विनोद ढुलगच सहित अनेक कर्मचारी मौजूद रहे।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.