भिवानी: न्यायिक खिलाडिय़ों को 8 विकेट से हराया

0
309

पंकज सोनी, भिवानी:
न्यायिक कर्मचारियों व भिवानी बार के अधिवक्ताओं के बीच क्रिकेट मैच का रोमांचक मुकाबला हुआ। इस मैंच में बार एसोसिएशन के खिलाडिय़ों ने न्यायिक खिलाडिय़ों को 8 विकेट से हराया। बार कप्तान मुकेश गुलिया ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला लिया और उनके फैसले को सही साबित करते हुए अमित ढुल ने 3 विकेट, पियुष वर्मा ने 2, कप्तान मुकेश गुलिया ने 2 विकेट व विकास नागर तथा भूपेंद्र ने 1-1 विकेट की बदौलत कर्मचारियों की टीम को 19 ओवर में 103 रन पर आल आउट कर दिया। इसके बाद स्कोर का पीछा करते हुए मोहित राजा ने 4 लम्बे सिक्स लगाते हुए 48 रन बनाए और कृष्ण मलिक ओर नरेन्द्र ओला ने उनका साथ दिया अंत में राजेश आर्य ने सिक्स लगाकर मैच फिनिश किया। सुरजीत सैनी ने हवा में गोता लगाकर शानदार कैच लिया। मुख्य अतिथि के रूप में आये आल हरियाणा बार के प्रधान सत्यजीत पिलानिया ने सुरजीत सैनी को शानदार प्रदर्शन के लिए 1100 रुपये पुरस्कार दिया और कहा खेलों से भाईचारा बढ़ता है हार जीत तो चलती रहती है। इस मौके पर हरेंद्र भालोठिया, समेन्दर रावत,संदीप सीआईएस, सुधीर, राजीव पंघाल, नरेंद्र पंघाल, मनीष लूथरा,आदि अधिवक्ता मौजूद थे।