भिवानी : राजकीय विद्यालय मिताथल में आजाद सेना ने चलाया वृक्षारोपण अभियान

0
581
plantation
plantation

पंकज सोनी, भिवानी :
राजकीय विद्यालय मिताथल में आजाद सेना और एनिमल सिम्प्थी आगेर्नाईजेशन ने अपने पौधरोपण अभियान को आगे बढ़ाया। संस्था के अध्यक्ष कुलदीप शर्मा ने बताया कि आजाद सेना द्वारा हजारों पौधे रोपे जा चुके है और इस कोरोना काल में आक्सीजन और पेड़ो की महत्ता पूरा विश्व जान चुका है। बिना पेड़ मानव जाति का अस्तित्व नामुमकिन है। इस अवसर पर प्रवक्ता मुकेश गोयल, एनिमल सिम्प्थी के अध्यक्ष योगेश, डीडीओ राधेश्याम, परविंदर जताई, प्रदीप वशिष्ठ, प्रणव, आदित्य व राजेश डीपी आदि उपस्थित थे।