भिवानी : तिरंगा यात्रा में पहुंचे ट्रेक्टर मालिक का ओडियो हुआ वायरल

0
680
tricolor tour
tricolor tour

आज समाज डिजिटल, भिवानी :

कृषि मंत्री जेपी दलाल की लोहारू के बहल से शुरू हुई तिरंगा यात्रा के बाद वायरल हो रहा एक ओडियो जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है। ओडियो के बाद एकाएक प्रदेश की राजनीति गर्मा गई है। हालांकि इस प्रकार की चचार्एं पहले से ही हो रही थी कि तिरंगा रैली में पहुंचने वाले ट्रैक्टरों में तेल डलवाया जा रहा है जिसके बाद ही लोग रैली में आए हैं। रैली को भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष ओपी धनखड़ ने रवाना किया था।
 अब वायरल हुए ओडियों में एक व्यक्ति दूसरे से बात कर रहा है और पूछ रहा है कि किसने ट्रेक्टर में तेल डलवाया है और कितने का जिसके जवाब में किसान बताता है कि बहल के सरपंच ने दो हजार का तेल ट्रेक्टर में डलवाया है। इसके बाद ही ट्रेक्टर भेजा गया है। जैसे ही ओडियो पब्लिक में आया तो यह तेजी से वायरल होने लगा।

खास बात यह है कि ओडियो में जिस व्यक्ति का नाम तेल डलवाने के लिए जा रहा है वह कृषि मंत्री जेपी दलाल का खास वर्कर है और बहल का सरपंच रहा है। ओडियो के बाद तिरंगा यात्रा में जिस तरह से भीड़ उमड़ी थी उसके बाद उस पर विपक्षी दल व किसान प्रश्न चिन्ह लगाने लगे हैं। लोगों का कहना है कि इस तरह से लालच देकर रैली करना तिरंगे का अपमान है। किसान नेता व राजुमान ने कहा कि किसानों का नाम लेकर जिस तरह से तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है उसकी पोल इस ओडियो ने खोल  दी है।