भिवानी : एथलेटिक्स खिलाड़ी पूजा शर्मा ने जीते 2 स्वर्ण पदक

0
594
pooja sharma
pooja sharma

पंकज सोनी, भिवानी :
करनाल में 17 से 18 जुलाई 2 दिवसीय हरियाणा राज्य अंडर 20 फैडरेशन कप एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में बाबा भैरू नाथ स्पोर्टस सेंटर बुशान की खिलाड़ी गांव हंसावास कलां निवासी पूजा शर्मा ने हैप्टाथलान व 100 मीटर हर्डल ने स्वर्ण पदक तथा लंबी कूद में कांस्य पदक प्राप्त किया। खिलाड़ी पूजा शर्मा का सेंटर में पहुंचने पर स्वागत किया। खिलाड़ी पूजा शर्मा ने अपनी सफलता का श्रेय पूर्व जिला खेल अधिकारी एवं कोच जयसिंह कालीरामन को दिया। कोच जयसिंह कालीरामन ने बताया कि खिलाड़ी पूजा शर्मा पंजाब के संगरूर में  31 जुलाई से 2 अगस्त तक आयोजित होने वाले राष्ट्रीय फैडरेशन कप में भाग लेगी। उन्होंने बताया कि इस खिलाड़ी ने इससे पहले भी राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर अनेक पदक जीते हैं। इस अवसर पर बाबा पूर्ण नाथ, आर्दश कालेज की प्राचार्या रजनी राघव, मा. करतार सिंह, खेल उपनिदेशक मोनू घणघस, हाकी कोच विरेन्द्र, हैडमास्टर सुखबीर, हैंडबाल कोच हरिस्वरूप, एथलैटिक कोच कृष्ण, चेतन प्रकाश वर्मा, सतबीर पहलवान व बाबा भैरूनाथ स्पोर्टस सेंटर के खिलाडिय़ों ने पूजा शर्मा को बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।