भिवानी: विश्वविद्यालय के आठवें स्थापना दिवस पर जमकर थिरके कलाकार

0
393
Chaudhary Bansilal University
Chaudhary Bansilal University
पंकज सोनी, भिवानी:
चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय की ओर से अपने स्थापना दिवस पर श्रेणीबद्ध कार्यक्रमों का आयोजन 21 जुलाई हो रहा है। इसी कड़ी में विश्वविद्यालय के संबंधित कॉलेजों की ओर से डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन सभागार में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.राजकुमार मित्तल के कुशल नेतृत्व में हुआ। सांस्कृतिक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. जितेन्द्र भारद्वाज ने शिरकत की। सांस्कृतिक कार्यक्रम के कनवीनर डीन डॉ. सुरेश मलिक एवं कॉर्डिनेटर डीन डॉ.एसके कौशिक थे। उन्होंने मुख्यातिथि कुलसचिव डॉ जितेन्द्र भारद्वाज का स्वागत एवं अभिनन्दन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की वंदना एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि कुलसचिव डॉ जितेन्द्र भारद्वाज ने संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को सांस्कृतिक गतिविधियों में बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए। सांस्कृतिक गतिविधियों में सहभागिता करने से विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होता है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की प्रतिभाओं एवं हुनर को संवारने में सांस्कृतिक गतिविधियां सहायक हैं। महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय विद्यार्थियों को अपने हुनर संवारने के लिए प्लेटफार्म उपलब्ध करवाते हैं। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा विद्यार्थियों की छिपी हुई प्रतिभा एवं हुनर को संवारने के लिए कुलपति प्रो राजकुमार मित्तल की कुशल अगुवाई में विभिन्न 11 हॉबी क्लबों का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को पूर्ण समर्पित भाव से शिक्षा के साथ खेल एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में रूचि लेकर सहभागिता करनी चाहिए।
उन्होंने शायराना अंदाज में सूर्य कवि पंडित लख्मीचंद के भजन ‘नाचण में के ऐब बता’ का उदाहरण देकर विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया। उन्होंने विद्यार्थियों से साधना के पथ पर आगे बढ़ने का आह्वान किया।  सांस्कृतिक कार्यक्रम के कन्वीनर डीन डॉ.सुरेश मलिक ने संबोधित करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय का युवा कल्याण विभाग विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए अवसर देकर मंच उपलब्ध कराने के कृत संकल्पित है। उन्होंने युवाओं को सांस्कृतिक बढ़ चढ़कर भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित कॉलेज हमारे विश्वविद्यालय के परिवार के हिस्सा हैं। उन्होंने कार्यक्रम के आयोजकों, सभी सहभागिता करने वाले महाविद्यालयों के विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों के साथ विश्वविद्यालय के मीडिया एवं जनसंपर्क विभाग का आभार व्यक्त किया।  सांस्कृतिक कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के संबंधित कॉलेजों के विद्यार्थी कलाकारों ने लोक गीत, डांस,संगीत, कविता आदि सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम में विद्यार्थी जमकर थिरके। रंगारंग प्रस्तुतियों के द्वारा विद्यार्थियों ने दर्शकों को मंत्र मुग्ध किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में लगभग 25 विद्यार्थियों ने अपनी सांस्कृतिक मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। इस अवसर पर डीन आॅफ कॉलेज डॉ.एसके कौशिक, डॉ.अनिता बिबियान, डॉ.सुरेन्द्र, डॉ.सुशीला कौशिक, डॉ.दीपक सोनी, डॉ.कविता शर्मा, निकिता शर्मा, मनोज, रविन्द्र शर्मा, वीएम बेचैन, विनय सहित यूटीडी एवं  संबंधित कॉलेजों के विद्यार्थी कलाकार उपस्थित थे।