भिवानी : बेसहारा कुत्तों को किया एंटी रेबीज टीकाकरण

0
379
Anti Rabies Vaccination Program
Anti Rabies Vaccination Program

पंकज सोनी, भिवानी :

एनिमल सिंपैथी आगेर्नाइजेशन के सदस्यों द्वारा माल गोदाम रोड कृष्णा कालोनी भिवानी में बेसहारा कुत्तों को कैंप लगाकर मुफ्त एंटी रेबीज टीकाकरण का कार्यक्रम किया। जिसमें आसपास के युवाओं ने भी बढ़-चढ़कर एनिमल सिंपैथी आर्गेर्नाइजेशन के सदस्यों का साथ दिया। संस्था के उपप्रधान कुलदीप शर्मा ने बताया कि अपने पालतू व घर के पास रहने वाले बेसहारा कुत्तों को मुफ्त में एंटी रेबीज टीकाकरण करवाने के लिए संस्था की वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें ताकि संस्था द्वारा चलाए जा रहे मिशन रेबीज फ्री इंडिया कार्यक्रम के तहत ज्यादा से ज्यादा कुत्तों व बिल्लियों को मुफ्त में एंटी रेबीज टीकाकरण किया जा सके। इस मौके पर उपस्थित एडवोकेट कुलदीप शर्मा, डा. योगेश ढिकाव, रति पाल देवसर, मोनू देवसर निलेश अरोड़ा, दीपांशु मंडोरा आदि उपस्थित रहे।