भिवानी: कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीनेशन के साथ पौष्टिक भोजन भी जरूरी : कुलदीप वालिया

0
313
400 people got the vaccine in the camp
400 people got the vaccine in the camp

भिवानी, 18 जुलाई :

कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया को हिला दिया। दूसरी लहर ने तो देश में हाहाकार मचा दिया, ना जाने कितने लोगों की महामारी की चपेट में आने से मौत हुई। लेकिन कोरोना बचाव की वैक्सीन आने के बाद से देश व प्रदेश में कोरोना के आंकड़ों में कमी आने लगी। जिसके बाद से ही सरकार व प्रशासन द्वारा विभिन्न स्थानों पर वैक्सीनेशन कैंप लगवाकर लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है तथा साथ ही आमजन से कोरोना को हराने व वैक्सीन लगवाने की अपील भी की जा रही हैं। इसी कड़ी में भाजपा द्वारा रविवार को स्थानीय वार्ड नंबर-28 स्थित वालिया धर्मशाला में वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। कैंप का शुभारंभ भाजपा जिला अध्यक्ष शंकर धूपड़ ने किया। वैक्सीनेशन कैंप में करीबन 400 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। इस मौके पर जिला अध्यक्ष शंकर धूपड़ ने कहा कि सरकार व प्रशासन के प्रयासों के चलते आज देश व प्रदेश में वैक्सीनेशन का अधिकत्तर कार्य पूरा किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि लोगों ने वैक्सीन का महत्व समझा है, इसीलिए वैक्सीनेशन की तादात में बढ़ोत्तरी आई हैं। उन्होंने कहा कि यह टीका कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु पूर्ण रूप से सुरक्षित है।

कोरोना से बचाव को लेकर हर किसी को यह टीकाकरण करवाना चाहिए, ताकि कोविड-19 की इस महामारी से व्यक्ति खुद भी बचे और अपने परिवार के साथ समाज के लोगों को भी बचाने का काम करें। इस मौके पर भाजपा के पर्यावरण संरक्षण विभाग के जिला प्रमुख अमित कौशिक एवं भाजपा सेवा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक कुलदीप वालिया ने कहा कि कोरोना महामारी को मात देने के लिए वैक्सीनेशन बहुत जरूरी हैं। उन्होंने कहा कि रविवार को भाजपा द्वारा आयोजित वैक्सीनेशन कैंप में 400 लोगों ने वैक्सीन लगवाई है तथा स्वयं तथा अपने परिवार को सुरक्षित रखने का काम किया है। उन्होंने कहा कि नागरिकों में कोरोना के प्रति बढ़ती जागरूकता के परिणाम स्वरूप जिला में कोरोना संक्रमण कम हुआ है, लेकिन फिर भी प्रत्येक व्यक्ति को कोरोना के संक्रमण से बचाव के साथ-साथ पौष्टिक भोजन भी खाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी व्यक्ति मास्क का प्रयोग करे तथा दो गज की दूरी का पालन जरूर करते रहें तथा ज्यादा से ज्यादा लोग टीकाकरण करवाए। इस मौके पर पवन वर्मा, आशु भाटी, टीनी सिंगला, डॉ. नवीन अंचल, एएनएम सुनीता, एएनएम उर्मिल, रवि सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।