पंकज सोनी, भिवानी:
ऑल हरियाणा दिव्यांग अधिकार संघर्ष समिति कि अति आवश्यक बैठक का आयोजन भिवानी में किया, जिसमें हरियाणा के जिला स्तर और तहसील स्तर के प्रधानों व पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। बैठक कि अध्यक्षता विनोद कुमार वर्मा प्रदेश अध्यक्ष ने की वह मंच का संचालन राजबाला ने किया। आज के इस बैठक का मुख्य मुद्दा आपदा काल में दिव्यांगों की अवहेलना किए जाने मुख्य रूप से रहा, सोमबीर पाटोदी ने संबोधित करते हुए बताया कि आपदा काल में केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा दिव्यांगों की कोई सुध नहीं ली गई, जबकि आपदा प्रबंधन अधिनियम व दिव्यांग अधिकार अधिनियम में स्पष्ट प्रावधान हैं कि राज्य दिव्यांगों के जीवन के लिए अति आवश्यक आवश्यकताओं को पूरा करेगा, विनोद कुमार वर्मा प्रदेश अध्यक्ष ने संबोधन में बताया कि हमारी 18 सूत्रीय मांगो व समाज कल्याण विभाग कार्यालय को भूतल पर लाने के लिए हमने काफी प्रयास किया लेकिन वर्तमान सरकार व प्रशासन हमारी सुनाई नहीं कर रहा है।

इसलिए हमें आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ रहा है, और इसके लिए 12 जुलाई 2021 को राज्य स्तरीय 1 दिन का सांकेतिक धरना लघु सचिवालय भिवानी के सामने रखा जाएगा। इसके बाद सभी जिलों, तहसीलों में आंदोलन शुरू हो जाएगा जिसकी जिम्मेवार हरियाणा सरकार है, सुनील पवार एडवोकेट ने कार्यक्रम की रूपरेखा निर्धारित करते हुए सभी प्रधानों को अवगत करवाया इसके लिए रमेश कुमार लाडवा के नेतृत्व में 11 सदस्य कमेटी का गठन किया गया व 5 सदस्य दिव्यांग महिलाओं की कमेटी का गठन किया गया, जो समस्त कार्यक्रम में आगे बढ़कर अगुवाई करेंगे । आज के मुख्य वक्ता संजय अग्रवाल एडवोकेट,  संदीप बमला उपप्रधान, सतीश कुमार प्रधान लोहारू,  पुष्पा प्रधान बास हिसार, सोनू गोस्वामी प्रधान हांसी हिसार, प्रदीप कुमार प्रधान तोशाम, कुलदीप प्रधान चरखी दादरी,  राजकुमार प्रधान जींद, बहादुर सिंह सैनी, अमित खटकर, मुकेश कोशिक, गोपी राम,  कलावती देवी, राजकुमार प्रधान,  प्रदीप प्रधान महम रोहतक आदि उपस्थित रहे।