भिवानी : गांव-गांव की मिट्टी लेकर टिकरी बार्डर पर जाएगी सर्वजातीय जाटुखाप 84 धनाना

0
622
village to village campaign
village to village campaign

पंकज सोनी, भिवानी :

देश में चल रहे किसान आंदोलन में युवाओं की ज्यादा से ज्यादा भूमिका बढ़ाने एवं गांव-गांव में किसान आंदोलन के प्रति जन-जागरण फैला कर सर्वजातीय जाटू खाप 84 के नेतृत्व में इस खाप के सभी गांवों से टीमें बनाकर अपने-अपने गांव से मिट्टी लेकर टिकरी बार्डर पर पहुंचने का कार्य निर्धारित किया गया है। जिसके लिए गांव-गांव जाकर अभियान चलाया जा रहा है। टीमें बनाई जा रही है जो इस यात्रा के बाद आगे जब तक किसान आंदोलन चलेगा उसमें हर प्रकार से सहयोग करने के लिए तैयार किया जा रहा है। इस संगठन के द्वारा समय-समय पर और भी अनेकों सामाजिक मुद्दों तथा लोगों की भलाई के लिए आंदोलन चलाए जाएंगे। इस यात्र को 26 जुलाई को गांव धनाना से सर्वजातीय जाटू खाप 84 के प्रधान सुबेदार राजमल धनाना झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसका रोड़ मैप तैयार कर लिया गया है। यह जानकारी गांव रोहनात, जीताखेड़ी गांवों में अभियान चलाकर सर्वजातीय जाटू खाप किसान आंदोलन के प्रधान रोहताश पहलवान मित्ताथल, कुलदीप धनाना, राजसिंह मंडाणा, कर्मवीर मुंढाल, राजेश बूरा प्रेमनगर, राजसिंह धनाना, बिजेन्द्र रोहनात, नरसी, नवनीत, रामअवतार, अमरेन्द्र,  अमित, जीताखेड़ी से रामबीर, कुलजीत, बघड़ावत, अमरदीप व विजय ने संयुक्त रूप से दी। उन्होंने कहा कि यह आंदोलन तब तक चलता रहेगा जब तक सरकार तीनों काले कानूनों को वापस नहीं ले लेती, एमएसपी पर कानून नहीं बना देती और किसानों पर बने हुए झूठे मुकदमें वापस नहीं लेती तब तक संघर्ष जारी रहेगा तथा आंदोलन को और अधिक मजबूत बनाने के लिए हर गांव में जनसंपर्क अभियान भी चलाया जाएगा।