पंकज सोनी, भिवानी :
बसताड़ा टोल प्लाजा पर प्रशासन द्वारा किसानों के उपर किये गए लाठीचार्ज व मृतक किसान के आश्रितों को आर्थिक सहायता राशि दिये जाने की मांग को लेकर एटक कार्यकतार्ओं ने प्रदेशाध्यक्ष बलदेव घणघस के नेतृत्व में उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भेजा। इससे पहले एटक कार्यकतार्ओं ने यहां एलआईसी रोड़ पर अपने कार्यालय के बाहर प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की।
मुख्यमंत्री को दिये ज्ञापन में भवन निर्माण के जिला प्रधान का.फूल सिंह इंदौरा,एटक के जिला प्रधान ईश्वर शर्मा, का.राम प्रकाश,का.चमेली देवी आदि पदाधिकारियों ने तीनों कृषि कानूनों, बिजली संशोधन कानून बिल,भूमि अधिग्रहण अधिनियम को रदद करने, मृतक किसान के परिजनों को समुचित मुआवजा और एक सरकारी नौकरी दिये जाने, किसानों के उपर बनाए गए झूठे मुकदमें वापिस लेने, इस भयानक कांड के घायल किसानों का निशुल्क सुचित ईलाज करवाये जाने की मांग की।
उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के साथ मिल बैठकर उक्त समस्या को जल्द से जल्द सुलझाए व इस कांड में शामिल दोषी अधिकारी पर कड़ी कार्यवाही की जाये। इस अवसर पर का. रण सिंह, वेदपाल, कमलेश देवी, नंदकिशोर, सरिता देवी, का. रंगलाल, मदन लाल, संदीप, अजय कुमार, नारायण शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.