आज समाज डिजिटल, सिवानी/भिवानी:

प्रदेश के कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल के निर्देश पर सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के एसीएस देवेंद्र सिंह 30 जुलाई को दोपहर 12 बजे सिवानी के लोक निर्माण विश्राम गृह में सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों की बैठक लेंगे और जरूरी निर्देश देंगे। एसीएस लोहारू विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा भी करेंगे तथा पेयजल व सिंचाई से संबंधित परियोजना का निरीक्षण करेंगे। सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार एसीएस देवेंद्र सिंह 30 जुलाई को दोपहर 12 बजे सिवानी के लोक निर्माण विश्राम गृह में सिंचाई व जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इस दौरान प्रत्येक खेत को नहरी पहुंचाने को लेकर नहरों व माईनर की टेल तक पर्याप्त पानी मुहैया करवाने बारे जरूरी निर्देश देंगे। इसके अलावा वे इन विभागों से संबंधित अन्य परियोजनाओं के क्रियान्वयन की भी समीक्षा करेंगे। एसीएस लोहारू विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों का भी दौरा करेंगे और योजनाओं के बारे में अधिकारियों को जरूरी निर्देश देंगे।